Hindi News

indianarrative

Indian Air Force Recruitment 2021: 10वीं पास वालों की भर्ती कर रहा वायुसेना, जानें कहां भेजना होगा अपना बायोडाटा

courtesy google

भारतीय वायु सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। दरअसल, इंडियन एयर फोर्स में भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंग्रेजी या हिंदी में आवेदन को टाइप कर संबंधित वायु सेना स्टेशन पर भेज सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 29 नवंबर है। इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

सिविलि‍यन मैकेनिकल वाहन चालक- 45

मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ (एमटीएस)- 21

अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी)- 9

बाबर्ची-5

फायर- 1

अधीक्षक- 1

बढ़ई- 1

 

चयन प्रक्रिया

इंडियन एयरफोर्स की तरफ से इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

 

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंग्रेजी या हिंदी में आवेदन को टाइप कर संबंधित वायु सेना स्टेशन पर भेज सकते हैं।

आवेदन के साथ उम्मीदवार को एक सेल्फ अटैस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजनी होगी।

इसके अलावा उम्मीदवार इसके साथ कोई अन्य डॉक्‍यूमेंट की कॉपी एक 10 रुपये के स्टाम्प के साथ साधारण डाक के माध्यम से संबंधित वायु सेना स्टेशन में भेज सकते हैं।

आवेदन के साथ शैक्षिक योग्‍यता, आयु, तकनीकी योग्‍यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्‍य आवश्‍यक दस्‍तावेज भेजने होंगे।

 

आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा, 40 वर्ष की उम्र वाले विभागीय कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।