भारतीय सेना में शामिल होने का सपने देखने वालों के लिए शानदार मौका हैं। भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। आवेदन की आज लास्ट डेट (19 अगस्त) है। इसलिए जल्दी ही उम्मीदवार jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी एक वॉलंटियर सर्विस होती है। आपको ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है। ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी। जानें सभी जानकारियां
योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
सैलरी
56,100 से 1,77,500 रुपये।
साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे मिलेगा।
कैसे होगा सलेक्शन
सही आवेदन वाले उम्मीदवारों के लिए पहले लिखित परीक्षा के बुलाया जाएगा।
इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इसके बाद सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड जाना होगा।
ट्रेनिंग
कमिशन के प्रथम वर्ष में एक महीने की बेसिक ट्रेनिंग होगी।
प्रत्येक वर्ष दो महीने का एनुअल ट्रेनिंग कैंप होगा, जिसमें प्रथम वर्ष भी शामिल है।
ओटीए चेन्नई में पहले दो वर्ष में तीन महीने की पोस्ट कमिशनिंग ट्रेनिंग होगी।