Hindi News

indianarrative

Bike जैसी फील देने वाली इस Electric Cycle की India में धूम, छोटे शहरों में खूब हो रही बिक्री- बेहद कम है कीमत

इस देशी Electric Cycle के दिवाने हुए लोग

घरेलू बाजार में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इवी वाहनों की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई इवी वाहन बुकिंग शुरू कर रही है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। हाल ही में होला ने जब अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ओपन की थी तो मात्र 24 घंटे में 1 लाख लोगों ने इसे बुक किया था। इस वक्त कई वाहने लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक साइकिल भी जमकर धूम मचा रही हैं, एक इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड इतना ज्यादा बढ़ गई है कि छोटे शहरों में इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा Mileage देने वाली इस देशी Electric Scooter के लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा

दरअसल, भारतीय इलेक्ट्रिक साइकिल स्टार्टअप वोल्ट्रो मोटर्स इस वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है। वोल्ट्रो मोटर्स के संस्थापक और निदेशक प्रशांत ने कहा है कि, शुरुआत में कारोबार को लॉकडाउन के कारण नुकसान उठाना पड़ा लेकिन अब यह तेजी से बढ़ रहा है। वोल्ट्रो इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग से, मुझे विश्वास है कि यह सोशल बदलाव का व्हीकल बनने जा रहा है. फिलहाल हम छोटे शहरों में डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की तलाश कर रहे हैं।

बता दें कि, यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किमसी से 100 किमी की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। जिसमें लिथियम फॉस्फेट बैटरी का उपयोग किय गया है। कंपनी का दावा है कि यह हिल राइडिंग, सिटी राइडिंग और ऑफ रोड राइडिंग के लिए सक्षम है। इसकी कीमत की बात करें तो यह बेहद ही सस्ती है। इसे आप 35 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Launch से पहले ही लीक हो गई इस देशी Electric Scooter की कीमत

वोल्ट्रो इलेक्ट्रिक साइकिल चार्ज होने के दौरान 700 वाट बिजली की खपत करता है, जो कि 1 यूनिट से अधिक है और इसे तीन घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी पूरी चार्जिंग लागत औसतन 4 रुपए आती है, जिससे यह छोटे शहरों में इसकी मांग में वृद्धि का एक कारण है। कंपनी के निदेशक की माने तो, इसे आसानी से लोकर लेवल पर रिपेयर किया जा सकता है या इसके पार्ट बदले जा सकते हैं।