भारतीय नौसेना में नौकरी करने करने की ख्वाहिश रख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। इसके लिए इंडियन नेवी ने सूचना प्रौद्योगिकी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे है। पर ध्यान रहे ये आवेदन सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वो इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 हैं।
इन पदों पर होगी भर्तियां
एसएससी एक्स (आईटी) – 47 पद
शैक्षणिक योग्यता- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य हैं। एमएससी कंप्यूटर साइंस और एमसीए पास अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 2 जनवरी 1997 से 1 जुलाई 2002 के बीच की होनी चाहिए। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
वेतन- चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग से गुजरना होगा, जिसके दौरान उन्हें 14,600 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को रक्षा वेतन मैट्रिक्स लेवल- 3 के तहत 21,700 रुपये – 69,100 रुपये तक हर महीने वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें डीए के अलावा 5200 रुपये प्रति माह का एमएसपी भी दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया– लगभग 1750 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन (10वीं परीक्षा) के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। कट ऑफ अंक एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं क्योंकि वैकेंसी को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है।