Hindi News

indianarrative

Indian Railway: यात्रियों के सफर करने का मजा हुआ दोगुना, हाई क्वालिटी कोच से लैस हुई Rajdhani Express

हाई क्वालिटी कोच से लैस हुई Rajdhani Express

रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों को अपग्रेड कर रहा है। आने वाले दिनों में ट्रेनों में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने वाली है। अब मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को सफर के दौरान कई सारी सुविधाएं मिलने वाली है। रेलवे ने इसे अत्याधुनिक हाई क्वालिटी के रैक से लौस कर दिया है।

यात्रियों को मिलेंगी अब ये सुविधाएं

मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच को हटाकर तेजस क्लास के हाई क्वालिटी के स्मार्ट रैक को लगाया गया है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। रेलवे का दावा है कि स्मार्ट रैक के जुड़ने से यात्रियों की यात्रा न सिर्फ आरामदायक, बल्कि सुरक्षित भी होगी। इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे हैं, जब तक वो बंद नहीं होंगे तब तक ट्रेन नहीं चलेगी। इन दरवाजों का कंट्रोल ट्रेन के लोको पायलट के पास होगा।

इन सुविधाओं से लैस है ट्रेन

सभी कोचों में पहली बार सोने वाली सीटें लगाई गई हैं। इसमें 3AC, 2AC और फर्स्ट AC कोच शामिल हैं, जिसके जरिए यात्रियों का सफर आरामदायक होगा, जबकि मुंबई-अहमदाबाद तेजस में सिर्फ सीटिंग सीटें ही लगी हुई हैं। ट्रेन में एयरक्राफ्ट की तर्ज पर वायो वैक्यूम टॉयलट सिस्टम लगाया गया है। सभी डिब्बों को फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है। अगर किसी भी कोच में धुआं दिखता है तो फायर अलार्म में लगा सेंसर उसे डिटेक्ट कर लेगा और ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएगा।

सभी डिब्बों में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे डे-नाइट विजन, फेस रेकोगनाइजेशन और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम से लैस किया गया है। सभी कोचों को वाई-फाई भी मिलेगा। इसके साथ ही इस ऐप के जरिए यात्री कोच अटेंडेंट के संपर्क में भी रह सकते हैं। साथ ही पैसेंजर इनफार्मेशन सेंटर, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड, मेडिकल या सुरक्षा इमरजेंसी की स्थिति में आपातकालीन टॉकबैक से भी सभी कोचों को लैस किया गया है। इसके साथ ही टॉयलेट ऑक्यूपेंसी और पानी की उपलब्धता बताने के लिए भी सेंसर लगाया गया है।

बता दें कि, राजधानी एक्सप्रेस को मॉडिफाई करने का काम आरसीएप कपूरथला की ओर से किया गया है। रेलवे की योजना है कि कई ट्रेनों को मॉडिफाई करके उनके पुराने कोच को हटाकर नए और स्मार्ट रैक लगाएं जाएं। इसके तहत राजधानी एक्सप्रेस मॉडिफाई होने वाली पहली ट्रेन है।