Hindi News

indianarrative

Indian Railway: ट्रेन की ऑनलाइन टिकट कैंसिल करने पर तुरंत मिलेगा रिफंड, जानें क्या है IRCTC का ये नया कदम?

photo courtesy Google

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। पहले ट्रेन का टिकट कैंसिल करने पर रिफंड के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी ने रिफंड की प्रक्रिया को पेमेंट गेटवे आईआरसीटीसी-आई-पे के जरिए बेहद आसान बना दिया है। टिकट कैंसल कराने पर रिफंड के लिए अब 48 घंटे से लेकर तीन दिन तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी के पेमेंट गेटवे से टिकट बुक कराएं और कैंसल करने पर तुरंत रिफंड पाएं। रिफंड आपके सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। 

दरअसल, आईआरसीटीसी ने डिजिटल इंडिया के तहत अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है। अपना पेमेंट गेटवे आईआरसीटीसी-आई-पे भी शुरू कर दिया है। आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया है कि नई व्यवस्था लागू होने से सभी टिकटों को आसानी से बुक करने के साथ कैंसल भी किया जा सकेगा। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखकर आईआरसीटीसी ने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है। इसी के साथ पेमेंट गेटवे आई-पे में ऑटो पे का फीचर भी जोड़ा है।

IRCTC-iPay से ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट

iPay से बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको www.irctc.co.in पर लॉगिन करना होगा।

जिसमें आपको अपनी ट्रैवल से जुड़ी जानकारी जैसे डेट, यात्रा का स्थान भरना होगा।

इसके बाद अपने रूट के हिसाब से ट्रेन सेलेक्ट करनी होगी।

टिकट बुक करते समय पेमेंट मेथर्ड में आपको पहला ऑप्शन IRCTC iPay का मिलेगा।

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके पे ऐंड बुक पर क्लिक करना होगा।