Hindi News

indianarrative

Indian Railway: रेलवे चलाने जा रही है ये स्पेशल ट्रेनें, सीट फुल हो इससे पहले बुक करें टिकट, यहां चेक करें लिस्ट

रेलवे चलाने जा रही है ये स्पेशल ट्रेनें

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद जन-जीवन एक बार फिर से ट्रैक पर आ रहा है, जिसे देखते हुए रेलवे ट्रेनों का संचालन फिर से सुचारू करने की ओर कमद बढ़ा रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे पुरानी ट्रेनों को फिर से चालू कर रही है इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों को भी फिर से चला रही है।

एक बार फिर विभिन्न रूट्स पर रेल सेवाएं फिर बहाल की जा रही हैं। रेलवे उन ट्रेनों का परिचालन बहाल कर रही है जिन्हें कोरोना की विकराल लहर के चलते बंद कर दिया गया था। इसी कड़ी में एक जुलाई से पश्चिमी रेलवे ने अहमदाबाद-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन संख्या 09257/58) की सेवाएं फिर से शुरू करने का एलान किया है। इनके अलावा रेलवे ने ओखा और गुवाहाटी के बीच ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

रेलवे के मुताबिक जुलाई के पहले हफ्ते में यह वीकली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या नंबर 05635) का संचालन शुरू होगा। इस ट्रेन की टिकट बुकिंग 29 जून से शुरू हो चुकी है। नामित पीआरएस काउंटरों और इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग की जा सकती है। इसके साथ ही सेंट्रल रेलवे द्वारा पुणे-जयपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को हर बुधवार और रविवार को चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन का 4 जुलाई 2021 से 29 सितंबर 2021 तक विस्तार किया गया है।