कोरोना संक्रमण के मामले कम आने के बाद यात्रियों की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है। लोगों ने वापस शहरों की तरफ लौटना शुरू कर दिया है ऐसे में ट्रेन की टिकटों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। जिसके लिए रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए कोविड-19 की वजह से बंद पड़ी ट्रोनों को फिर से शुरू कर रही है। अब रेलवे ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।
इंडियन रेलवे ने देश के कई हिस्सों में लंबी दूरी की ट्रेनों की सर्विस फिर शुरू कर दिया है। अप्रैल महीने में कई राज्यों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी थी, लेकिन राज्य सरकारों ने ढील देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कई रेलवे जोन पहले से ही कई लंबी दूरी की ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं।
इस हफ्ते से शुरू हो रही हैं ये ट्रेनें
Howrah-Ranchi Shatabdi Special- 02019
Ranchi-Howrah Shatabdi Special- 02020
Sealdah-New Jalpaiguri Special- 02343
New Jalpaiguri-Sealdah special- 02344
Kolkata-Balurghat Special- 03161
Balurghat – Kolkata Special- 03162
Kolkata-Haldibari Special- 02261
Haldibari – Kolkata Special- 02262
Howrah-Katihar Special- 03033
Katihar-Howrah Special- 03034
इसी के साथ ही भारतीय रेलवे ने दक्षिण रेलवे की भी कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
ट्रेन नंबर 02620/02619 मैंगलोर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल फेयर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन को फिर से शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन 15 जून से चलेगी। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी कोच, तीन थर्ड एसी कोच 10 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकंड क्लास कोच और 2 लगेज बोगी लगाई गई हैं।
उत्तर मध्य रेलवे जोन ने भी कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 03253 – Patna – Banaswadi ट्रेन। ट्रेन नंबर 03254 – BANSWADI – PATNA
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
MUZAFFARPUR – AHMEDABAD- 05269
AHMEDABAD – MUZAFFARPUR- 05270
Patna-Chhatrapati Shivaji Maharaj (t.)- 03259
Chhatrapati Shivaji Maharaj (T.) – Patna- 03260