Hindi News

indianarrative

Indian Railways: रेल यात्रियों को मिलेगा गर्मागर्म फ्रेश खाना, बस सफर के दौरान करना होगा ये छोटा सा काम

COURTESY- GOOGLE

अगर आप रेल से अक्सर यात्रा करते रहते है, तो ये खबर आपके लिए राहत भरी साबित होगी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद ट्रेनों में ई कैटरिंग सेवा शुरू होने वाली है। ये सेवा सभी ट्रेनों में शुरु नहीं हुई है। तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए इसे अभी सामान्य तौर पर शुरु किया गया है। इससे लाखों रेल यात्रियों को खानपान की समस्या से राहत मिल गई है। इस पहले में सबसे पहले चरण में देश की हाईस्पीड वीआइपी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में यह सेवा बहाल की जाएगी। इसके बाद सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में पेंट्रीकार शुरू की जाएगी।

कोरोना की वजह से अभी वीआइपी समेत सभी ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस बंद है। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। यात्रियों को रेडी टू इट की जगह ताजा भोजन परोसा जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड को ट्रेनों में पेंट्रीकार सेवा बहाल करने के लिए कागजी काम पूरा हो चुका है. यहां सुविधाओं को देखते हुए ई-कैटरिंग के बाद ट्रेनों की कैटरिंग शुरू करने को लेकर हरी झंडी देने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सभी डिवीजन और आइआरसीटीसी के सीनियर ऑफिसर्स ट्रेनों की कैटरिंग सर्विस शुरू करने के लिए पहले ही रेलवे बोर्ड को पत्र लिख चुके हैं।

वहीं जिन यात्रियों को ये खाना नहीं खाना है, वो अपने मोबाइल से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।  रेलवे ने ट्रेनों में ऑनलाइन खान-पान सुविधा  फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। यात्री की डिमांड के मुताबिक, पसंदीदा व्यंजन उनकी सीट तक पहुंच जाएगा।  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) यात्रियों को ऑनलाइन खान-पान सेवा उपलब्ध कराएगी। मोबाइल से खाना बुक करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर उपलब्धता के अनुसार खान-पान सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सुविधा तभी मिल सकेगी जब संबंधित स्टेशन पर आइआरसीटीसी स्टाफ मौजूद रहेंगे।