Hindi News

indianarrative

6000 रुपए से भी कम में बिक रहा ये शानदार स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स ऐसे कि बिना खरीदे रहा न जाएं

COURTESY- GOOGLE

अगर आप फोन लेने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल, इनफिनिक्स ने भारत में अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने किफायती कीमत में इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए को भारतीय मार्किट में उतार दिया है। कंपनी ने इसे 6499 रुपए के प्राइस पर लॉन्च किया है, लेकिन जियो यूजर्स इसे 550 रुपए के डिस्काउंटिड स्पेशल ऑफर के साथ 6 हजार रुपए से भी कम कीमत पर फ्लिपकार्ट पर 9 अगस्त को खरीद सकते है। ये फोन इससे पहले लॉन्च किए गए इंफिनिक्स स्मार्ट 5 का अगला वर्जन है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में एक बड़े 6.52एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 5000एमएएच की बैटरी है। ये ओशियन वेव, क्वेटजल सियान और मिडनाइट ब्लैक समेत तीन कलर में उपलब्ध है। इसमें 6.52 इंच का  डिस्प्ले दिया गया है जो एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके साथ इसमें वाटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है। कैमरा और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2जीबी और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है जिससे इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

वहीं कैमरे में इस स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में 18 ऑटो सीन डिटेक्शन, बोकेह, AI HDR, AI 3D Beauty और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो ब्यूटी फिल्टर्स, वाइड एंगल इमेज जैसे कई फीचर्स के साथ आता है। बेहद जरुरी बैटरी क्षमता भी कमाल की है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसका साइज 76.4×165.5×8.75mm का है और इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ इसमें माइक्रो USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।