Hindi News

indianarrative

सरकार की इस स्कीम में जल्दी लगाएं सिर्फ 28 रुपये, वापस मिलेंगे 2 लाख रुपये, जानें कैसे

LIC की इस पॉलिसी में लगाएं सिर्फ 28 रुपये

निवेश के लिए बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं, शेयर मार्केट के अलावा आप म्यूचूअल फंड, एफडी, बॉन्ड, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं या सोने में निवेश कर सकते हैं। लेकिन कम ही लग जानते हैं कि एलआईसी के पास निवेश करने लायक बीमा योजनाएं भी हैं। एलआईसी की माइक्रो बचत बीमा योजना लो इनकम ग्रुप के लोगों के लिए बड़े काम की है। यह प्रोटेक्शन और सेविंग का कॉम्बीनेशन है।

यह प्लान आकस्मिक मौत होने पर परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा। साथ ही पॉलिसी के मैच्योर होने पर एकमुश्त राशि प्रदान करेगा। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ…..

लोन में मलिगी सुविधा

माइक्रो बचत नाम के इस रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इसपर 50 हजार रुपये से 2 लाख तक का बीमा मिलेगा, ये नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा। अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी।

किसे मिलता है यह बिमा

यह बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों को मिलेगा, इसके तहत किसी तरह की मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी। अगर कोई 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरता है तो उसके बाद प्रीमियम नहीं भर पाता है तो उसे 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी। अगर ये प्रीमियम पॉलिसी होल्डर 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा। इस प्लान की संख्या 851 है।

पॉलिसी टर्म कितने साल की होगी

माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल का होगा, इसमें सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं। इशमें आपको एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपको अलग से प्रीमियम देना होता है।

रोजाना 28 रुपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस

इसके तहत 18 साल की उम्र वाला कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार 51.5 रुपये प्रीमियम देना होगा। 25 साल वाले को 51.60 रुपये और 35 साल वाले को 52.20 रुपये प्रीमियम प्रति हजार रुपये देना होगा।

10 साल के प्लान में प्रीमियम 85.45 से 91.9 रुपये प्रति हजार रुपये होगा, प्रीमियम में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी। अगर खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर कर सकते हैं। अगर कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपये के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 5116 रुपये आएगा। चालू पॉलिसी में 70 फीसदी तक रकम का लोन मिलेगा, वहीं चुकता पॉलिसी में 60 फीसदी तक रकम के लिए लोन की पात्रता होगी।

घर बैठे चेक करें पॉलिसी स्टेटस

अपनी पॉलिसी स्टेट्स चेक करने के लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.licindia.in/) पर जाएं। यहां सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए वेबसाइट लिंक (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register) पर जाना होगा। यहां अपना नाम, पॉलिसी संख्या, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, अब आप अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेट्स चेक कर सकते हैं।