मालामाल होना कौन नहीं चाहता। इसके लिए हर कोई अलग-अलग तरह से अपने पैसे निवेश करता है। आज हम आपको निवेश की कुछ ऐसी ही टिप्स शेयर करने जा रहे है, जिसके तहत आप कुछ ही सालों में लखपति नहीं बल्कि करोड़पति बन जाओगे। इसके लिए आपको सिर्फ 100 रुपए रोजाना निवेश करना होगा और आप 4.5 करोड़ रुपए के मालिक बन जाओगे। ये एक लंबे समय के लिए निवेश प्लान है।
इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। अगर कोई व्यक्ति 30 की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो उसके पास 30 साल तक नियमित निवेश का मौका होता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में उन्हें निवेश करना चाहिए।
अगर आप म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए 15 फीसदी के रिटर्न के साथ निवेश करते है तो जल्द ही करोड़पति बन सकता है। क्योंकि, इन 30 साल में आपको फिक्स्ड 15 फीसदी के साथ कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा। साथ ही हर साल 10 फीसदी का स्टेप-अप रेट रखना होगा। इससे उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुंच जाएगी।