Hindi News

indianarrative

Post Office की इस स्कीम में कर दें निवेश, सिर्फ इतने साल में पैसा हो जाएगा Double- ऐसे करें निवेश

Post Office की गजब की स्कीम केवल इतने साल में पैसा हो जाता है Double

आने वाले समय में महंगाई और बढ़ने वाली है ऐसे में हम केवल अपनी नौकरी पर डिपेंड नहीं रह सकते हैं। इसके लिए हमें आज से ही कई जगह निवेश कर देना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमारा फ्यूचर सिक्योर रहे और ज्यादा पैसे के लिए दौड़ भाग नहीं करना पड़े। इसके लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं जहां पर आप निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस भी की स्कीमें चला रहा है जिसके जरिए हम बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करने के बाद उसकी अवधी पूरी होते ही आप जितना निवेश किए होते हैं उसका डबल पैसा मिलता है।

Also Read: Post Office लाया जबरदस्त ऑफर, एक बार दें सिर्फ 5000 रुपये और सालभर कमाए लाखों रुपये

अगर आप रिस्क लेकर काफी बड़ा रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए इक्विटी म्यूच्यूअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है, जीरो रिस्क के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स भी काफी बेहतर विकल्प है इसके साथ ही अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करने की योजना बना रही हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) सबसे अच्छा विकल्प होगा।

किसान विकास पत्र योजना

किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां पर एक तय अवधि के बाद आपका पैसा दोगुना हो जाता है। इस योजना की शुरुआत आप सभी डाकघरों और बड़े बैंकों से कर सकते हैं। इसका मेच्योरिटी पीरियड फिलहाल 124 महीने की है। इसमें कम से कम 1 हजार रुपए का निवेश करना होता है। इसके तहत अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। किसान विकास पत्र (KVP) में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है। 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदा जा सकता है।

जरूरी कागजात

किसान विकास पत्र योजना के तहत अगर आप 50 हजार रुपए से ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको PAN कार्ड देना अनिवार्य है। साथ ही पहचन पत्र के तौर पर आधार कार्ड भी देना होता है। अगर आप इसमें 10 लाख रुपए से ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी जमा करना होता है।

Also Read: Post Office की गजब की स्कीम, केवल 5 साल में इतने लाख के मिल रहे 21 लाख रुपए

किसान विकास पत्र के तहत आपको 124 महीने तक कम से कम 1,000 रुपये से निवेश करने होंगे। इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। ये योजना खास तौर पर किसानों के लिए है, ताकि किसान अपना पैसा लंबे समय तक बचाकर रख सकें। इस स्कीम में वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दरें तय की गई हैं। जिससे आपका पैसा 124 महीने में दो गुना हो जाएगा। अगर आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 124 महीने के अंदर आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे।

इसलिए खास है यह स्कीम

इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां रिस्क जीरो है, गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। अवधि खत्म होते ही पूरी रकम मिल जाएगी। साथ ही इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलता है। मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्सेबल है। मैच्योरिटी के बाद निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इस स्कीम का एक फायदा यह भी है कि जरूरत पड़ने पर आप लोन भी आसानी से ले सकते हैं। किसान विकास पत्र को कोलैटरल के तौर या सिक्योरिटी के तौर पर रखकर आप लोन ले सकते हैं।