Hindi News

indianarrative

500 रुपए के सिंगल नोट से बन सकते है मालामाल, बस! इन पांच Schemes में करें इंवेस्ट

photo courtesy Google

भविष्य के लिए हम आज अपनी आमदनी का छोटा सा हिस्सा बचत में लगाते है। आप भी सिर्फ 500 रुपए के नोट से अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है और अमीर बन सकते है। आप इन पांच तरीकों से अपना मेहनत का पैसा इंवेस्ट कर है। इन स्कीम्स में आपका पैसा न सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि बेहतर रिटर्न भी मिलेगा। इनके जरिए आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। चलिए आपको बताते है इन 5 शानदार स्कीम्स के बारे में-

म्यूचुअल फंड- म्यूचुअल फंड में कोई भी निवेश कर सकता है। आप 15 साल के लिए इसमें 500 रुपए के मंथली इन्वेस्टमेंट शुरू करें। सालाना 10 फीसदी के ब्याज से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। जरूरतों के अनुसार इसमें निवेश को बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा 90,000 रुपए के निवेश के लिए आप 1.10 लाख रुपए कमा सकते हैं। इसमें ऑनलाइन भी निवेश कर सकते हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड- पब्लिक प्रोविडेंट फंड लंबी अवधि के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प है। पीपीएफ में निवेश पर फिलहाल 7.1 फीसदी का सालाना कम्पाउंडिंग ब्याज मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये लंबी अवधि का निवेश है। पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए ​सालाना निवेश किया जा सकता है। पीपएफ खाते में जमा राशि का इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी में डिडक्शन क्लेम की जा सकती है। इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री है। पीपीएफ जमा राशि पर वेल्थ टेक्स भी नहीं देना होता है।

सुकन्या समृद्धि योजना- सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है। इसमें निवेश किया गया पैसा बिल्कुल सुरक्षित है। इसमें आप 250 रुपए में खाता खुलवा सकते हैं। SSY में ग्राहकों को टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है। आप अपनी बेटी के नाम खाता खुलवा सकते हैं। ब्‍याज की गणना कंपाउंड आधार पर की होती है, जिससे रिटर्न थोड़ा ज्‍यादा मिलता है। हर साल मिनिमम 1000 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- एनसीएस एक पॉपुलर स्कीम है जो पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जाती है। आप इस सर्टिफिकेट को 100 रुपए, 500 रुपए, 1000 रुपए और 5000 रुपए में खरीद सकते हैं। एनसीएस का इंवेस्टमेंट पीरियड 5 साल का होता है और इस समय इस पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें सेक्टर 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस सेंविग्स अकाउंट- पैसों की बचत करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं। इसमें आपको 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसके अलावा आपका पैसा सेफ भी रहता है। पोस्ट ऑफिस में अगर आपको 10 हजार रुपए तक का ब्याज मिलता है तो वह टैक्स फ्री रहता है।