आज के समय में लोग बचत पर काफी फोकस कर रहे है, क्योंकि न जाने कब और कहां रुपयों की जरुरत पड़ जाए। आज हम आपको बचत की एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है, जिसमें आपको हर दिन 34 रुपये जमा करो और 26 लाख रुपए की मोटी रकम पाएं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड की ये स्कीम बेहद शानदार है। पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर होता है, यानी 15 साल बाद खाताधारक अपना पूरा पैसा निकाल सकता है। लेकिन अगर पैसा निकालने की बजाय खाते को चालू रखना चाहते हैं तो ये भी बड़ी आसानी से कर सकते है।
15 साल के बाद पीपीएफ खाते को जितनी बार चाहें 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है। इस दौरान आप चाहें तो निवेश करें या बिना निवेश के भी खाता चालू रखे। अगर आपने बिना निवेश का विकल्प चुना तो खाते में जमा पर ब्याज मिलता रहेगा। इस वक्त पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप पीपीएफ में 1000 रुपये की रकम हर महीने निवेश करते हैं तो आपका ये छोटा सा निवेश लाखों रुपये बन सकता है। चलिए आपको बताते है कि आखिर कैसे काम करती है ये स्कीम-
पीपीएफ में अगर आप हर महीने 1000 रुपये 15 साल तक जमा करते रहेंगे, तो आप कुल मिलाकर 1.80 लाख रुपये जमा करेंगे। इस जमा के बदले आपको 15 साल के बाद 3.25 लाख रुपये मिलेगा। इसमें आपका ब्याज 7.1 परसेंट के हिसाब से 1.45 लाख रुपये है। अब आप 5 साल के लिए इसे आगे बढ़ाते है और इसमें हर महीने 1000 रुपये का का निवेश भी जारी रखते है, तो 5साल बाद 3.25 लाख रुपये की रकम बढ़कर 5.32 लाख रुपये हो जाएगी। 5 साल के बाद अगर आप पीपीएफ निवेश को फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ाते है और 1000 रुपये का निवेश भी जारी रखते है तो अगले 5साल के बाद आपके खाते में पैसा बढ़कर 8.24 लाख रुपये हो जाएगा।
पीपीएफ खाते को तीसरी बार भी 5 साल के लिए और बढ़ाते है और 1000 रुपये का निवेश जारी रखते है तो कुल निवेश की अवधि हो जाएगी 30 साल और रकम बढ़कर 12.36 लाख रुपये हो जाएगी। अगर इस पीपीएफ खाते को 30 साल के बाद 5साल के लिए और बढ़ाते है, और 1000 रुपये महीने का निवेश चालू रखते है। ऐसे में आपके खाते में पैसा बढ़कर 18.15 लाख रुपये हो जाएगा। 5 साल के लिए बढ़ाने पर 1000 रुपये महीने का निवेश चालू रखते है तो 26.32 लाख रुपये हो जाएगा।