Hindi News

indianarrative

इस दिन लॉन्च होगा iPhone 13, लेकिन ज्यादे होगी कीमत, देखिए सारी जानकारी यहां

इस दिन लॉन्च होगा iPhone 13

आईफोन के 12 के बाद अब iPhone 13 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी बहुत नहीं बल्कि अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी। एपल अगले महीने इस फोन के लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबरों की माने तो कंपनी इसके दाम में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है।

टीएसएमसी अपनी लेटेस्ट और मैच्योर प्रोसेस टेक्नोलॉजी के लिए अपनी कॉस्ट में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकता है। प्राइस हाइक का असर टीएसएमसी कस्टमर्स पर पड़ेगा, जिनमें एपल आईफोन निमार्ता शामिल हैं, जो प्रॉफिटेबिलिटी पर असर को कम करने के लिए अपनी आईफोन 13 सीरीज को ऊंचे प्राइस टैग पर बेचने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, इन बदलावों की वजह से आईफोन 13 की कीमतों में 3-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी लाएगा क्योंकि लेटेस्ट सब-7 एनएम प्रोसेस टेक्नोलॉजी कोट्स में 3-10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

इसमें 5.4 इंच आईफोन 13 मीनी, 6.1 इंच आईफोन 13, 6.1-इंच आईफोन 13 प्रो और 6.7-इंच आईफोन 13 प्रो मेक्स के साथ लॉन्च कर सकता है। साथ ही इसमें वाई-फाई 6E हो सकता है। आगामी सीरीज 25वॉट फास्ट-जेनरेशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करेगी। फिलहाल आईफोन में 20वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

बताते चलें कि, एपल सप्लायर और दुनिया कीसबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता फॉक्सकॉन सितंबर के अंत तक नए आईफोन 13 लाइनअप के निर्माण के लिए 2 लाख और कर्मचारियों को काम पर रख रही है। खबरों की माने तो अगले महीने आईफोन 13 लाइनअप के सपेक्षित लॉन्च से पहले, चीनी शहर झेंग्झौ में फॉक्सकॉन के आईफोन कारखाने में 200,000 एक्स्ट्रा कर्मचारियों की जरूरत है।