Hindi News

indianarrative

टूरिज्म बढ़ाने के लिए सरकार की अनूठी योजना, मनाली से लेह तक आना-जाना, खाना-पीना सब फ्री!

IRCTC ने लॉन्च किया बाइक टूरिज्म

पहाड़ों पर बाइक से घूमने वालों के लिए इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक आकर्षक पैकेज लेकर आया है। इसके तहत मनाली से लेकर लेह तक एडवेंचर ट्रिप करने का मौका मिलेगा। इसके लिए बुकिंग अभी से IRCTC की साइट पर शुरू हो गई है।

आईआरसीटीसी ने कोरोना की वजह से लंबे समय से घरों पर रह रहे लोगों के लिए बाइक टूरिज्‍म का खास पैकेज लांच किया है। यह पूरा टूर दिल्‍ली से शुरू होकर दिल्‍ली में समाप्‍त होगा, जो करीब 13 दिन का होगा। इसमें होटल, कैंप में रहना, बाइक और ब्रेकफास्‍ट,डिनर आदि की सुविधा शामिल है। आईआरसीटीसी दिल्ली से मनाली तक और वापसी में श्रीनगर से दिल्‍ली तक वॉल्‍वो बस की सुविधा भी देगी।

देखिए कहां होगा बाइक एडवेंचर सफर

IRCTC के इस पैकेज के तहत रॉयल इनफील्ड बाइक दी जाएगी। जोकि चार्जेस के अनुसार अकेले या दो लोगों के लिए बाइक होगी। बाइक का सफर मनाली से शुरू होगा। मनाली से जिप्‍सा, सार्चू, सोमोरिरी, लेह, पैंकोंग, नूब्रा, कारगिल और सोनमार्ग तक बाइक से सफर किया जाएगा। इसके साथ ही रास्‍ते में कई जगह होटल और टेंट में रुकने की व्‍यवस्‍था होगी। लेह के लिए बाइक टूरिज्‍म अगले माह (जुलाई) से शुरू होने जा रहा है। जो 9,14, 24 और 29 जुलाई, 8,13, 23 व 28 अगस्‍त और सितंबर में 7 व 12 तारीख से शुरू होगा। दिल्‍ली से लेकर वापसी तक कुल 13 दिन का सफर होगा।

इतने का होगा पैकेज

IRCTC बाइक टूरिज्म के तहत कई पैकेज दे रहा है, आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक पैकेज ले सकते हैं। अकेले ही बाइक पर सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए करीब 47000 रुपए का चार्ज देना होगा। इसमें आपको होटल में रूम अकेले होगा। अगर दो लोगों के साथ सफर करना चाह रहे हैं और होटल में शेयरिंग रूम लेना चाह रहे हैं तो आपको करीब 36000 रुपए चुकाने होंगे।