Hindi News

indianarrative

ISRO Recruitment 2021: 10वीं पास वालों की इसरो में सीधी भर्ती, 63200 रु मिलेगी हर महीने सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

courtesy google

इसरो में नौकरी करने का सुनहरा मौका हैं। इसरो ने लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर है। खास बात ये हैं कि इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ लें।

 

पदों की संख्या

भारी वाहन चालक A- 2

लघु वाहन चालक A- 2

कुक- 1

फायरमैन A- 2

कैटरिंग अटेंडेंट- 1

 

योग्यता

भारी वाहन चालक A- उम्मीदवारों को एसएसएलसी, एसएससी, मैट्रिक या 12वीं पास होने के साथ भारी वाहन चालक के रूप में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

लघु वाहन चालक A- उम्मीदवारों को एसएसएलसी, एसएससी, मैट्रिक या 12वीं पास होने के साथ हल्के वाहन चालक के रूप में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

कुक- उम्मीदवारों को एसएसएलसी, एसएससी मैट्रिक पास होने के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए संबधित विभाग में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

फायरमैन A- उम्मीदवारों को एसएसएलसी, एसएससी मैट्रिक पास होने के साथ आवश्यक फिटनेस मानक को पूरा करना होगा।

कैटरिंग अटेंडेंट- उम्मीदवारों को एसएसएलसी, एसएससी मैट्रिक पास होना चाहिए।

 

आयु सीमा

भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक और रसोइया के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए।

फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

 

कितनी होगी सैलरी?

भारी वाहन चालक ए- 19900-63200/-

लघु वाहन चालक ए- 19900-63200/-

कुक- 19900-63200/-

फायरमैन ए- 19900-63200/-

कैटरिंग अटेंडेंट- 18000-56900/-