Hindi News

indianarrative

नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यहां करे अप्लाई, यह IT कंपनी भारत में इस साल 28 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी

IT company Cognizant will hire 28 thousand freshers

कोरोना काल में कई लोगों का बीजेनस ठप हो गया तो कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में यह एक अच्छी शुरुआत होगी जब कोई कंपनी भारत में हजारों की संख्या में नौकरी निकाल रही हो। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, आईटी सर्विस क्षेत्र प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने भारत में 2021में 28,000फ्रेशर्स को हायर करने का प्लान बनाया है।

यह भी पढ़े- पांचवीं पास वालों को योगी सरकार दे रही नौकरी, बिना इंटरव्यू और परीक्षा के सीधे हो रही भर्ती

कंपनी के सीईओ ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा कि कंपनी एट्रिशन को एड्रेस करने के लिए लिए काम कर रही है। हम सैलरी इन्फ्लेशनेरी एलिमेंट्स को भी मैनेज करने के लिए काम कर रहे हैं। कंपनी में पिछले कुछ महीनों के इस्तीफों के आधार पर एट्रिशन में और वृद्धि देखने को मिलेगी क्योंकि भारत में दो महीने की नोटिस पीरियड था। इसके आगे उन्होंने कहा कि, इसलिए हमें इस बात को पक्के तौर पर समझ है कि क्वार्टर 2में क्या एट्रिशन होगा, लेकिन यह हमारे मॉडल और गाइडेंस में है। इस बीच, हम रिकॉर्ड गति से काम कर रहे हैं और लोगों को हायर कर रहे हैं।

इसके साथ ही कंपनी के सीईओ ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा कि चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी एक मल्टी पार्ट प्लान पर अमल कर रही है। इसमें इंटरनल एंगेजमेंट के प्रयासों को बढ़ाना और ट्रेनिंग प्रोगाम, जॉब रोटेशन और ग्रोथ के ज्यादा से ज्यादा मौके उपलब्ध कराने के लिए लोगों में इंवेस्टमेंट बढ़ाना शामिल है।

यह भी पढ़े- आठवीं और दसवीं पास वालों के लिए Metro ने निकाली वैकेंसी, बिना एग्जाम मिलेगी नौकरी

इसेक साथ ही तिमाही प्रोमोशन, सैलरी बढ़ना, हाई स्किल डिमांड जैसे महत्वपूर्ण उपाय किए जा रहे हैं। बताते चलें कि, साल 2020 में कंपनी ने 17,000 लोगों को हायर किया था। कॉग्निजेंट के कुल 2,96,500 कर्मचारी हैं और भारत में इसके दो लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं।