Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: Vastu Tips: सौभाग्य और दुर्भाग्य दोनों का संकेत देता है कनखजूरा, घर में इस तरह नजर आना…

सौभाग्य का संकेत देता है कनखजूरा

बारिश के मौसम में अक्सर ऐसा होता है जब बहुत सारे कीट-पतंगों की भरमार पैदावार होने लगती है। इस दौरान घर में तरह-तरह के कीट-पतंगे दिखने लगते हैं, इन्हीं में से एक है कनखजूरा। ये एक तरह का कीट है, जो सीलन वाली जगह में पाया जाता है और बारिश के मौसम में यह सबसे ज्यादा नजर आता है। हालांकि, इसे देखकर लोग एक दम से काफी ज्यादा खौफ में आ जाते हैं और उन्‍हें अच्‍छी अनुभूति नहीं होती है मगर कनखजूरे के दिखने के कुछ शुभ और अशुभ फल होते हैं।

देता है वास्तु खराब होने के संकेत

कनखजूरा एक ऐसा कीड़ा है जो घर के किसी भी हिस्से में नजर आ सकता है।  लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं, जहां इनका दिखना वास्तु दोष के संकेत देता है। ऐसे में अगर कनखजूरा घर के फर्श पर रेंगता हुआ दिख जाए, तो समझ लें कि घर में वास्तु दोष है। वहीं, इनका किचन में दिखना भी वास्तु खराब होने के संकेत देता है। ऐसे में इन्हें उठाकर तुरंत घर से बाहर फेंक देना चाहिए।

इन जगहों पर होने से राहु कमजोर होगा

वास्तु जानकारों के अनुसार अगर कनखजूरा घर के मुख्य द्वार की दहलीज, शौचालय और सीढ़ियों पर रेंगता हुआ दिख जाए, तो ये राहु कमजोर होने के संकेत होते हैं।  वहीं, अगर सिर पर चढ़ जाए तो भी इसे राहु कमजोर होने का प्रतीक माना जाता है।  इसके अलावा, ये आने वाले समय में किसी बीमारी से भी ग्रस्त होने का संकेत देता है।

 कब देता है सौभाग्य का संकेत?

ऐसा नहीं है कि कनखजूरा सिर्फ दुर्भाग्य का संकेत देता है। बल्कि ये सौभाग्य का संकेत भी देता है। घर के पूजा घर में कनखजूरे का दिखना सौभाग्य का संकेत होता है। घर में अचानक से कनखजूरा रेंगते हुए दिख जाए और फिर गायब हो जाए,तो समझ लें कि आपका कोई काम अब जल्द पूरा हो जायेगा।