Hindi News

indianarrative

लॉन्च से पहले ही लीक हो गया Jio फोन Next का फीचर्स, देखिए कितनी होगी कीमत

लॉन्च से पहले ही लीक हो गया Jio फोन Next का फीचर्स

हाल ही में जियो ने यह घोषणा किया था कह वह जल्द ही मार्केट में सबसे सस्ता फोन जियो फोन नेक्सट लाने वाले है जिसकी साझेदारी गूगल के साथ है। इस फोन को लॉन्च होने में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन उससे पहले फोन के फीचर्स को लेकर कई अहम जानकारी सामने आई है। 10 सितंबर को लॉन्च होने वाले इस फोन को कंपनी सबसा सस्ता 4जी एंड्रॉयड फोन का दावा कर रही है।

जियो फोन नेक्स्ट में गूगल एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा। एंड्रॉयड गो की मदद से ग्राहक बेसिक एंड्रॉयड फोन का फील ले पाएंगे। फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें क्वालकॉम की तरफ से लो एंड चिपसेट दिया जाएगा। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो डिवाइस में क्वालकॉम QM215 प्लेटफॉर्म दिया जाएगा। इसमें 64 बिट सीपीयू और डुअल ISP सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें 2 जीबी से कम रैम दिया जाएगा ऍर 32 जीबी और 64 जीबी का स्टोरज ऑप्शन मिलेगा।

फोन का कैमरा

Jio फोन Next के कैमरे की बात करें तो सिंगल लेंस कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिफॉल्ट कैमरा ऐप गूगल कैमरा गो के साथ आएगा. कैमरा मॉड्यूल लो लाइट में भी आपको बेहतरीन फोटो देगा। वहीं HDR मोड की मदद से ये अच्छे कलर और फोटो के डायनमिक रेंज देगा।

फोन में 5.5 इंच और 6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। 1440*720 पिक्सल का HD रेजॉल्यूशन दिया जाएगा। बैटरी को लेकर माना जा रहा है कि, 3000 से 4000mAh के बीच हो सकती है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया जाएगा। इसकी कीमत 3500 रुपए के आसपास हो सकती है।