Hindi News

indianarrative

Jobs की तलाश कर रहे युवा तैयार रखें अपना Resume, ये IT कंपनी देगी 1 लाख से ज्यादा नौकरी, 10वीं पास वालों की भी मिलेगी मौका

photo courtesy google

कोरोना महामारी के चलते भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को गहरी चोट पहुंची है। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की नौ‍करी छूट गई। ऐसे लोगों के लिए अब एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, कोरोना महामारी में नौकरी गवां चुके लोगों के लिए अमेरिकी आईटी कंपनी कॉग्निजैंट ने जबरदस्त वैकेंसी निकाली है। कंपनी इस साल भारत में करीब एक लाख लोगों को हायर करने पर विचार कर रही है। कपंनी की ओर से कहा कि उन्हें जून महीने के तिमाही में 41.8 फीसदी का फायदा हुआ।

कंपनी ने इसे असाधारण तरक्‍की करार दिया है। जिसके चलते अब कंपनी इस साल वो करीब एक लाख लोगों को नौकरी देने पर विचार कर रही है।

फायदे में अमेरिकी आईटी कंपनी कॉग्निजैंट 

जून 2020 में कंपनी को 361 मिलियन डॉलर की आय हुई थी।

इस आय से वित्‍त वर्ष 2021 में उसके राजस्‍व में भी 10.2 से 11.2 फीसदी का इजाफा हुआ था।

कंपनी का राजस्‍व 14.6 फीसदी से बढ़कर 4.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

एक साल पहले ये आंकड़ा 4 बिलियन डॉलर था।

 

क्‍लाइंट डिमांड में इजाफा-

दूसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते क्वलाइंट की डिमांड बढ़ी है। बड़ी क्‍लाइंट डिमांड को सेवाओं के लिए पूरा करने के मकसद से कंपनी ने अब अपनी रिक्रूटिंग क्षमताओं को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी अब लोगों में निवेश करना चाहती है। कॉग्निजैंट ने इस समय भारत में 2 लाख लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

 

कंपनी का ये है प्लान-

कंपनी ने दुनियाभर में 3 लाख से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

2021 के अंत तक कंपनी करीब 100,000 लोगों को हायर करने की योजना बना रही है।

करीब 100,000 एसोसिएट्स को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाएगी।

कॉग्निजैंट साल 2021 में नए ग्रेजुएट्स को हायर करने के बारे में सोच रही है।

इसके अलावा साल 2022 में नए 45,000 ग्रेजुएट्स को जॉब ऑफर देने की योजना है।