Hindi News

indianarrative

Karwa Chauth 2021: कैसे सजाएं करवाचौथ की थाली, पति की रक्षा के लिए इन 4 चीजों से बनाएं रखे दूरी

courtesy google

देशभर में आज करवाचौथ का व्रत महिलाएं रख रही हैं। मान्यता है कि इस दिन करवा माता का व्रत रखने से पति की आयु बढ़ती है। करवाचौथ की सुबह सरगी खाकर शुरू होता हैं और खत्म चांद को अर्घ्य देकर किया जाता है। जिस तरह करवाचौथ के व्रत की पूजा को पूरे विधि-विधान से किया जाता है। इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रहें।

करवा चौथ की पूजा थाली में जरूर होने चाहिए ये चीजें

पानी का लोटा

दीपक

रूई की बाती

पीतल या मिट्टी का टोंटीदार करवा

करवा का ढक्कन

करवा के ढक्कन पर रखने के लिए गेहूं

लकड़ी का आसन

चलनी

कांस की 11 तीलियां

कच्चा दूध

अगरबत्ती

फूल

चंदन

शहद

शक्कर

फल

मिठाई

दही

गंगाजल

चावल

सिंदूर

महावर

मेंहदी

चूड़ी

 कंघी

 बिंदी

चुनरी

प्रसाद के लिए हलुआ पूड़ी

मिठाई

दक्षिणा के लिए रुपये

 

इन चीजों का भी रखें खास ख्याल

करवाचौथ पर चांद को बिना छलनी के नहीं देखना चाहिए।

व्रत खोलते समय सबसे पहले कुछ मीठा खाना चाहिए। नमक से कभी भी व्रत ना खोले।

पारण के बाद कोशिश करें कि ताम्सिक भोजन या प्याज-लहसुन वाले भोजन का इस्तेमाल ना करें।

कोशिश करें कि जब आप 16श्रृंगार में हो उसी समय व्रत का पारण करें। 16श्रृंगार को तुरंत ना उतारें।

करवाचौथ व्रत के पारण के बाद भी किसी धारदार चीज चाकू या नेलकटर का इस्तेमाल ना करें।