Hindi News

indianarrative

बेहद सस्ते में घूमना चाहते है Kerala तो उठाइये IRCTC के इस जबरदस्त ऑफर का फायदा

photo courtesy Google

अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन है, तो आईआरसीटीसी टूरिज्म आपके लिए बेहद खास और शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप महज 23,500रुपए में केरल घूम सकते है। आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज की जानकारी वेबसाइट पर दी हुई है। ये टूर पैकेज 5रात और 6दिनों का है। इस पैकेज में आप कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम जैसे खूबसूरत जगहों से रुबरू हो सकते है। ये ट्रिप 10सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होने वाली है। चलिए, आपको डिटले में बताते है इस पैकेज के बारे में-

इस पैकेज में आपको 3स्टार होटल रुकने के लिए मिलेगा। एसी वाहन द्वारा सभी जगहों और दर्शनीय स्थलों तक घुमाया जाएगा, लेकिन इस दौरान अगर कोई व्यक्ति लॉन्ड्री, टेलीफोन बिल और शराब, कैमरा चार्ज जैसी सर्विस को इस्तेमाल करता है, तो इसके अलग चार्जेस होंगे। इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों प्रोवाइड होंगे।

यह भी पढ़ें- Ration Card: अगले 4महीने तक फ्री राशन दे रही मोदी सरकार, इन 3स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे बनवाएं अपना राशन कार्ड

कोचीन के नाम रहेगा पहला दिन- पहले दिन आपको कोचीन घुमाया जाएगा। यहां आपको होटल ले जाया जाएगा। शाम को आप मरीन ड्राइव पर नाव की सवारी कर सकते है।

दूसरे दिन मुन्नार- सड़क मार्ग से मुन्नार जाएंगे और वहां नए होटल में चेक इन करेंगे। यहां चाय संग्रहालय ले जाया जाएगा, जहां 20 मिनट के वीडियो के जरिए मुन्नार के इतिहास के बारे में बताएंगे। बाद में मेट्टुपेट्टी बांध और इको पॉइंट घुमाया जाएगा और फिर रात में होटल छोड़ दिया जाएगा।

तीसरे दिन मुन्नार में होंगे आप- तीसरे दिन नाश्ते के बाद मुन्नार के स्थानीय दर्शनीय स्थल ले जाया जाएगा। वहीं शाम को आप मुन्नार टाउन में खरीदारी के लिए आराम से समय बिता सकते हैं।

चौथा दिन थेक्कड्यो में होगा- सड़क मार्ग से थेक्कडी ले जाया जाएगा। यहां पहुंचने पर होटल में चेक इन करना होगा। दोपहर में आप लेक ऑफ पेरियार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में नाव की सवारी का आनंद ले सकते है।

पांचवा दिन कुमारकोमो- पांचवे दिन नाश्ते के बाद आपको कुमारकोम ले जाया जाएगा। यहां आपको हाउसबोट में रहने का मौका मिलेगा। ये सुंदर वेम्बनाड झील के बीचों बीच हाउसबोट होगा। यहां आपको डिनर की भी सुविधा मिलेगी। हाउसबोट में आपको जो खाना परोसा जाएगा, वो स्वदेशी शैली में तैयार किया जाता है।