Hindi News

indianarrative

Kia के दिवाने हुए लोग, 2 साल में बेच डाली 3 लाख कार, बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

photo courtesy google

किआ मोटर्स की भारतीय बाजार में काफी मांग है। किआ को अभी तक भारत में सिर्फ 2 साल हुए है और कंपनी ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। दरअसल, किआ मोटर्स ने भारत में तेज रफ्तार से कार बेचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। महज 2 साल में इस कंपनी ने 3 लाख से ज्यादा कारें बेच दी हैं। खास बात ये है कि किआ इंडिया की फिलहाल 3 ही कार भारत में लॉन्च हुई है, जो कि मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टॉस, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट और लग्जरी एमपीवी किआ कारनेवल है।

इन 3 कार से किआ मोटर्स भारत में धमाल मचाए हुए है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स ने भारत में बीते 6 महीने के दौरान एक लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी से किआ जलवा बिखेर रही है। पिछले साल किआ इंडिया ने किआ सॉनेट लॉन्च कर 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लोगों के सामने अच्छा ऑप्शन पेश किया और लोग धड़ल्ले से सॉनेट खरीद रहे हैं।

आपको बता दें कि डोमेस्टिक मार्केट में 3 लाख में से 66 पर्सेंट कारें किआ सेल्टॉस की बिक्री शामिल है। उसके बाद 32 पर्सेंट शेयर किआ सोनेट का है। बाकी 2 पर्सेंट कार किआ कारनेवल है, जो कि किआ की लग्जरी एमपीवी है। जुलाई 2021 के सेल रिकॉर्ड्स देखें तो किआ ने भारत में कुल 15,016 कारें बेचीं, जिनमें सबसे ज्यादा किआ सोनेट की 7,675 यूनिट, किआ सेल्टॉस की 6,983 यूनिट और किआ कारनेवल की 358 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस साल यानी 2021 में किआ ने भारत में एक लाख से ज्यादा कारें बेच दी हैं।