मारुति के वाहनों में बढ़ोतरी के बाद अब एक और कंपनी अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। लगातार हो रही वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी लगातार ग्राहकों की जेब पर असर डाल रहे हैं। मारूति ने तो एक साल में 3 बार तक अपनी वाहनों की कीमत को बढ़ा दिया है। महिंद्रा तक ने भी अपनी वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं, अब देश में जबरदस्त पैठ बनाने वाली एक और कंपनी ने अपनी SUV का की कीमतों को बढ़ा दिया है।
दरअसल, किया मोटर्स ने भारत में अपनी दो सबसे लोकप्रिय गांड़ियों सोल्टोस और सोनेट के दाम में बढ़ोतरी की है। किआ की गाड़ियां भारत में दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। लोग इन दोनों मॉडल्स को ज्यादा पसंद करते हैं। किआ ने सोनेट के 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट में 10 हजार और 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट में 20 हजार रुपए बढ़ाए हैं।
कुछ वेरिएंट्स के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन ज्यादातर वेरिएंट्स की कीतमें बढ़ाई गई हैं। सेल्टोस के 1.5-लीटर पेट्रोल के बेस वेरिएंट HTE के प्राइस में कोई चेंज नहीं किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए ही है। लेकिन बाकी इस इंजन ऑप्शन में मिलने वाले बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 10 हजार रुपए बढ़ाए गए हैं।
किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब जहां 6.89 लाख रुपए और टॉप मॉडल का प्राइस 13.55 लाख रुपए हो गया है। वहीं सेल्टोस का स्टार्टिंग प्राइस 9.95 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपए कर दी गई है। इन दोनों वाहनों के दामों में कंपनी ने 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है।