Hindi News

indianarrative

महिंद्रा-Tata को पीछे छोड़ ये बनी इंडिया की बेस्ट सेलिंग SUV कार- देखिए क्यों हैं लोगों को इसपर ज्यादा भरोसा

महिंद्रा-Tata को पीछे छोड़ ये बनी इंडिया की बेस्ट सेलिंग SUV कार

भारतीय बाजारों में इस वक्त कई दिग्गज वाहन कंपनियां हैं जिनकी जबरदस्त पैठ है। इन्हीं में से एक है दक्षिण कोरिया की किया (kia Motors) जिसने बहुत ही कम समय में देश में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में कामयाब रही। कंपनी को आए अभी 2 साल एक महीना ही हुआ है लेकिन सिर्फ इतने ही सालों में कंपनी के कारों की जबरदस्त लोगों के बीच क्रेज है और अब सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें- इस देशी Electric SUV के पीछे दीवाने हुए लोग- जमकर कर रहे बुकिंग

किआ इंडिया ने सितंबर 2021 में सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी की 9,583 यूनिट बेंची जो सितंबर महीने के लिए भारत में सबसे ज्यादा बिनके वाली एसयूवी है। इसकी बाजार में हिस्सेदारी 7.8 प्रतिशत है और किया ने खुद बाजार हिस्सेदारी में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के पास अपनी लाइन-अप में सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी और कार्निवल एमपीवी भी है और इनकी भी मार्केट में दबदबा अच्छी रही है। सोनेट की 4,454 यूनिट्स और कार्निवल की 404 यूनिट्स बिकी है।

बता दें कि, भारतीय बाजारों में पिछले कुछ सालों में SUVs कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। किआ सेल्टोस इंडियन मार्केट में सबसे अच्छी दिखने वाली मिड साइज की एसयूवी मानते हैं। यह SP2i कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे शोकेस किया गया था। इसमें, 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्लैट बोनट, व्हील आर्च, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल हैं. 190mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह सब सेल्टोस को एक एसयूवी स्टांस देता है।

इसके इंजन के बारे में बात करें तो इसमें, तीन इंजन ऑप्शन मिलता है। 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो डायरेक्ट-इंजेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही, तीनों इंजन्स के साथ एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors ने लॉन्च की अपनी मचअवेटेड सस्ती SUV

किया सेल्टोस के फीचर्स के बारे में बात करें तो, मार्केट में इसके दबदबा होने का एक वजह फीचर्स भी है, क्योंकि इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, स्टार्ट/स्टॉप के लिए पुश बटन, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन मोड और ड्राइव मोड के अलावा कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं।