Hindi News

indianarrative

20 हजार रुपए सस्ता हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज कर भूल जाइए

20 हजार रुपए सस्ता हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस वक्त देश में तेजी से इलेक्ट्रिक बाइक, कार और स्कूटर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। आए दिन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहन पेश कर रही हैं। इसके साथ ही इनपर भारी छूट भी दी जा रही है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि, एक इवी निर्माता कंपनी ने अपने स्कूटर पर 20 हजार रुपए की भारी छूट दे रहा है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्टार्टअप कंपनी कोमाकी की जिसने दिल्ली में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में भारी कटौती कर दी है। कंपनी के स्कूटर मॉडल कोमाकी TN95 की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की गई है जबकि कोमाकी एसई की कीमत में 15,000 रुपये घट गई हैं। इसकी कीमतों में ताजा कमी FAME II में बदलावों के बाद हुई है। इस बदलाव के लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए सब्सिडी बढ़ाई गई है।

बता दें कि कीमतों में कटौती के बाद नई कीमतों का फायदा सिर्फ दिल्ली में लागू है। कोमाकी के अनुसार अन्य शहरों में कीमतें बाद में बदली जाएंगी। ताजा बदलावों के बाद कोमाकी TN95 की नई कीमत रु 78,999 है जबकि कोमाकी एसई की कीमत अब रु 80,999 है।

देखिए कोमाकी SE के स्पेसिफिकेशंस

एसई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद अन्य 125 सीसी स्कूटरों से मुकाबला करता है। इसकी लिथियम-आयन बैटरी अलग की जा सकती है। यह बैटरी 3 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है। यह एक बार चार्ज होने पर 95-125 किमी की दूरी तय कर सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है। यह चार रंगों गार्नेट रेड, डीप ब्लू, मैटेलिक गोल्ड और जेट ब्लैक में उपलब्ध है।