Hindi News

indianarrative

कोरियन लड़कियां क्यों होती हैं मिल्की व्हाइट, कैसे होती है उनकी स्किन बेदाग, हमने खोला है वो राज, पढ़ें इस खास रिपोर्ट में

photo courtesy india tv

तपती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इस गर्मी का असर सबसे ज्यादा आपकी स्किन को होता है। गर्मी में स्किन से जुड़ी समस्याएं शुरु होने लगती है, जैसे- पिंपल, एक्ने, डार्क स्पॉट, ब्लैक और व्हाइट हैड्स, झाईयां आदि। इन स्किन संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए कोरियन लड़कियां एक खास फेस पैक इस्तेमाल करती है। ये फेसपैक वो मार्किट से नहीं, बल्कि घर में ही बनाती है। चलिए आज हम आपको कोरियन लड़कियों की बेदाग त्वचा के पीछे छिपे फेसपैक का राज बताएंगे। ये राज है 'चावल', चावल के इस्तेमाल से आप बेदाग निखरा चेहरा पा सकते है।

फेसपैक के लिए आपको एक चम्मच चावल का आटा, 2 चम्मच आलू का रस और एक चम्मच कच्चा दूध लेना होगा। इन सब को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे और स्मूद पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाए। करीब 20 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। चावल का आटा सनबर्न, डेड स्किन, टैन जैसी स्किन समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा। इसमें ऑलेंटॉइन और फेरुलिक एसिड जैसे गुण है जो सूरज की किरणों से आपकी स्किन की रक्षा करेगा।

इसके साथ ही इसमें विटामिन बी के साथ कई विॉामिन्स और मिनरल्स भी है जो आपकी स्किन को हाइपरपिग्मेंटेशन और बढ़ती उम्र से होने वाले त्वचा के धब्बों को भी कम करने में मदद करेगा। इसके साथ ही ये नई कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करता है। आलू के रस में कार्बोहाईड्रेड्स, प्रोटीन, खनिज लवण, बीटा कैरोटीन, विटामिन ए, सी, बी1, बी2, बी6 और फोलिक अम्ल होते हैं। जो आपकी स्किन के लिए काफी फाायदेमंद है। इसे चेहरे पर लगाने से  डार्क स्पॉट्स, पिंग्मेंटेशन और  टैनिंग जैसी समस्याओं से निजात दिलाएगा।