Hindi News

indianarrative

Purva Phalguni Nakshatra: आज के दिन जरुर करें मां लक्ष्मी का व्रत, धन और सुख से भर जाएगा आपका घर

photo courtesy Google

आज नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी का दिन है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन सुबह 11 बजकर 13 मिनट तक नवमी की तिथि रहेगी। इसके बाद दशमी की तिथि आरंभ हो जाएगी। जिसे नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी भी कहा जाता है। आज शुक्रवार के दिन नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी का होना बड़ा ही शुभ योग बन रहा है। आज के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करना बेहद उत्तम माना गया है। अगर आप माता लक्ष्मी के व्रत का संकल्प करते है, तो आपकी हर मनोकामना आज पूरी हो जाएगी।

मान्यता है कि वैभव लक्ष्मी व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने से सभी संकट दूर हो जाते है और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-वैभव, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आज के दिन पूरे दिन मां लक्ष्मी का ध्यान लगाएं। इसके बाद शाम को पूजन सामग्री इकट्ठा करें। पूजा में फूल, पुष्प माला, कुमकुम, हल्दी, एक बड़ा कलश, चंदन, अक्षत, विभूति, मौली, दर्पण, कंघा, आम के पत्ते, पान के पत्ते, पंचामृत, दही, केले, दूध, जल, धूप बत्ती, दीपक, कपूर, घंटी और प्रसाद आदि जरुर शामिल करें।

शाम को पूजा से पहले साफ कपड़े पहनें। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर आसन पर बैठकर पूजा शुरु करें। चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं और इस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा और श्री यंत्र रखें। तस्वीर के सामने थोड़े चावल का ढ़ेर रखें। उस पर जल से भरा तांबे का कलश रखें। कलश के ऊपर कटोरी में चांदी या सोने का आभूषण या सिक्का डालें। अब श्री लक्ष्मी यंत्र का जाप करें। जाप के बाद वैभव लक्ष्मी व्रत कथा पढ़ें या सुनें। अंत में घर के मेनगेट पर दीपक जलाएं। पूजा के बाद मां लक्ष्मी को भोग लगाएं और प्रसाद ग्रहण करें।

लक्ष्मी जी के इन मंत्रों का भी करें उच्चारण

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

धनाय नमो नम:

ॐ लक्ष्मी नम:

ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: