Hindi News

indianarrative

India में आ गई चमचमाती हुई Range Rover Evoque, देखिए कीमत और फीचर्स

India में लॉन्च हुई Range Rover Evoque

लैंडरोवर भारतीय बाजार में अपने एसयूवी रेंज को लगातार अपडेट करने में लगा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने वेलार और स्पोर्ट एसवीआर को पेश किया था, और अब कंपनी ने मशहूर एसयूवी 'रेंज रोवर' Range Rover Evoque के नए अवतार को लॉन्च किया है। नई रेंज रोवर इवोक पेट्रोल वर्जन पर आर-डायनामिक एसई ट्रिम में उपलब्ध है। जबकि डीजल वर्जन केवल एक ट्रिम में।

 जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि, रेंज रोवर इवोक ने हमेशा अपने यूनिक, मॉडर्न और स्मार्ट डिजाइन के साथ लीड किया है. नए इंटरनल कलर्स और लेटेस्ट लैंड रोवर टेक्नोलॉजी की शुरूआत के साथ, नए इवोक का स्टाइल और भी बेहतर है, इसके साथ ही नए इंजेनियम पावरट्रेन इसे और अधिक शक्तिशाली और कुशल बनाते हैं.

मिलेंगे शानदार फीचर

इसके फीचर्स की बात करें तो, आपको 2021 रेंज रोवर इवोक के अपग्रेड में 3D सराउंड कैमरा, PM2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयनाइजेशन, फोन सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग और नया Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। केबिन को पहली बार पेश किए गए गहरे गार्नेट और आबनूस में नई डुअल टोन कलर स्कीम भी मिलती है।

एसयूवी, नई रेंज रोवर फैमिली की डिजाइन लैंग्वेज को स्पोर्ट करती है जो वेलार से शुरू हुई थी। मॉडल नई ग्रिल, स्वेप्टबैक बोनट और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल को स्पोर्ट करता है जो मॉडल को सबसे अलग बनाते हैं। इसमें फ्लश डोर हैंडल भी मिलते हैं, जबकि अलॉय व्हील वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

SUV की इंजन परफॉर्मेंस है जबरदस्त

एसयूवी को पावर उसी 2.0-लीटर इंजेनियम पेट्रोल इंजन से मिलती है जो 247 bhp पावर और 365 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बीच, 2.0-लीटर डीजल 201 bhp और 430 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।