कोरोना महामारी के इस दौर में लोग तनाव में काम कर रहे है। हर किसी के मन में इस बात को लेकर डर है कि कही वो कोरोना के चपेट में न आ जाए। कुछ कंपनियों ने अभी तक वर्क फ्रॉम होम जारी किया हुआ है तो कुछ ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को खत्म कर दिया है। ऐसे में एम्प्लॉइज को ऑफिस आकर काम करना पड़ रहा है। कोरोना के संकट दौर में एम्प्लॉइज को तनाव मुक्त करने के लिए एक बड़ी कंपनी ने ऐसा फैसला किया है, जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही हैं।
दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट की सोशल नेटवर्क कंपनी लिंक्डइन ने अपने एम्प्लॉइज को एक हफ्ते के लिए पेड लीव पर भेजने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 5 अप्रैल से होगी। एक हफ्ते की पेड लीव पर भेजने के पीछे का मकसद एम्प्लॉइज को तनाव से दूर करना है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिंक्डइन के दुनिया भर में 15 हजार 900 एम्प्लॉइज एक हफ्ते की पेड लीव पर रहेंगे। ऐसा कर कंपनी अपने एम्प्लॉइज को रिफ्रेश फील करवाना चाहती हैं।
Professional social network LinkedIn is giving nearly all of its 15,900 full-time workers next week off as it seeks to avoid burnout and allow its employees to recharge, the company tells @AFP pic.twitter.com/NyqPUc7yw8
— AFP News Agency (@AFP) April 3, 2021
इसको लेकर लिंक्डइन के चीफ पीपल ऑफिसर टयुइला हैंसन ने कहा कि कंपनी कड़ी मेहनत करने वाले अपने कर्मचारियों को खुद के लिए वक्त देना चाहती हैं। हम चाहते है कि जब कंपनी के सभी एम्प्लॉइज काम पर लौटे, तो वो पूरे जोश के साथ काम करें। पेड लीव के दौरान एक कोर टीम काम को जारी रखेगी। पेड लीव खत्म होने के बाद कोर टीम के कर्मचारियों को पेड लीव पर भेजा जाएगा।