Hindi News

indianarrative

London की इलेक्ट्रिक टैक्सी ने भारत में दी दस्तक- इस शहर में मचाएगी धूम

London की इलेक्ट्रिक टैक्सी ने भारत में दी दस्तक

इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है, देश में इस वक्त कई सारी इलेक्ट्रिव वाहने लॉन्च की जा चुकी हैं और कई अब भी लाइनअप में तैयार हैं। इसके साथ ही दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां आने वाले दिनों में कई सारी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिव वाहने पेश करने की तैयारी में हैं। ग्राहकों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, कई इलेक्ट्रिक वाहनों की तो रिकॉर्ड तोड़ बूकिंग हुई है। इस बीच अब देश की सड़कों पर लंदन की एक खास इलेक्ट्रिक टैक्सी दौड़ते हुए नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- एक-दो नहीं बल्कि इतनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है ये देशी कंपनी

यह लंदन वाली टैक्सी का आनंद दिल्ली वाले उठा पाएंगे। इसमें पीछ की सीट पर अधिकतम 6 लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं। लंदन की ईवी कंपनी एलईवीसी ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को देश की राजधानी दिल्ली में पेश किया है, इसे टीएक्स कहा जाता है जो दिखने में काफी आकर्षक और खूबसूरत है। हाल ही में LEVC ने एक्सक्लूसिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था।

बताते चलें कि LEVC का स्वामित्व चीनी कार निर्माता कंपनी ग्ली के पास है। इसकी शुरुआत साल 1908 में हुई थी, इसके बाद साल 2018 में कंपनी ने इलेक्ट्रिक लंदन को पेश की गई थी, जिसका नाम TX है। LEVC TX का साइज काफी बड़ा है।

यह भी पढ़ें- ऐसी होगी Hyundai की ज्यादा बिकने वाली SUV की नई डिजाइन- फ्रंट से दिखती है शानदार

इसमें 33W की बैटरी का विकल्प दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 101 किलोमीटर तक फर्राटा भरने में सक्षम है। इस टैक्सी में एक बैटरी बैकअप दिया गया है। TX अपने बैटरी पैक को ऊपर उठाने के लिए जनरेटर के रूप में केवल अपने वोल्वो सोर्स वाले तीन-सिलेंडर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल का उपयोग करता है। इस टर्बो पेट्रोल जनरेटर की मदद से LEVC TX की कुल रेंज 510 किलोमीटर तक है।