Hindi News

indianarrative

LPG Price: आपकी जेब पर डाका डालने आ गई जुलाई! रसोई गैस के फिर बढ़े दाम, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ सिलेंडर ?

photo courtesy google

जुलाई का महीना शुरू हो गया है और शुरु हो जाएगा आपका खर्च भी… क्योंकि ये महीना आपकी जेब पर बड़ा हमला बोलने वाला है। इस महीने कई चीजों की कीमतों में इजाफा हुआ है। जिसमें से एक है एलपीजी रसोई गैस, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों आज से यानी 1 जुलाई से बढ़ गई है। जारी कीमतों के अनुसार रसोई गैस की कीमतें 25.5 रुपये बढ़ गई हैं। वहीं कमर्शियल गैस की कीमतों में 76 रुपये का इजाफा हुआ है। देश की सबसे बड़ी एलपीजी कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर जारी कीमतों के अनुसार 1 जुलाई को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़कर 834.5 रुपये हो गई हैं।

आपको बता दें कि 1 जून को कीमत 809.00 रुपये तय की गई थीं। इस प्रकार कीमतों में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। दूसरी ओर 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हो गई है। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर के दाम 1550 रुपये हो गए हैं। जबकि 1 जून से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। वहीं मई में इसके दाम 1595.50 रुपये थे। वहीं दूसरे राज्यों की बात करें तो कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है। 

इस साल 140 रुपये बढ़ चुकी हैं कीमतें

2021 में घरेलू गैस की कीमत में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जुलाई में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद अब तक कीमतों में 140.5 रुपये का इजाफा हो चुका है। जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपए से 25 रुपए बढ़कर यह 719 रुपए का हो गया। उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की तेजी आई और यह 769 रुपए का हो गया। फिर 25 फरवरी को 25 रुपए के उछाल के साथ यह 794 रुपए का हो गया। 1 मार्च को इसकी कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई और यह 819 रुपए का हो गया। अप्रैल में कीमत में 10 रुपए की गिरावट आई और यह 809 रुपए का हुआ।

ऐसे बुक करें एलपीजी सिलिंडर

इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा।