Hindi News

indianarrative

LPG Price: LPG की कीमतों में होने वाली है भारी बढ़ोतरी, देखिए अगले महीने से कतने में मिलेगा सिलेंडर

LPG की कीमतों में होने वाली है भारी बढ़ोतरी

रसोई गैस (LPG) को लेकर खबर है कि इसकी कीमतों में जल्द ही भारी इजाफा होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नेचुरल गैस की कीमतों में भारी बढ़त देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर घरेलू गैस की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है। सरकार 1 अक्टूबर को घरेलू गैस की नई कीमतें जारी करने वाली है।

इतने बढ़ सकते हैं LPG गैस के दाम

भारत में तेल-गैस खनन क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का कहना है कि इस बार प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगभग 60 फीसदी की बढ़त लगभग तय है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने के कारण इसका असर तेल कंपनियों के राजस्व पर भी दिखलाई पड़ रहा है। सरकार के द्वारा एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी कुछ दिनों पहले समाप्त कर दिया गया है।

सब्सिडी बंद होने से ONGC को हुआ मुनाफा

ONGC के सीएमडी सुभाष कुमार ने कंपनी के वार्षिक वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा है कि जनवरी-मार्च, 2021 में तेल कंपनी ने 58.05 डॉलर प्रति बैरल की दर से कच्चे तेल की बिक्री की है। कुछ दिनों पहले ग्राहकों को मिलने वाली सब्सिडी समाप्त हो जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद कंपनी को 6,734 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कंपनी इस साल 29,500 करोड़ रुपए का नया निवेश करने जा रही है।