इस वक्त दिग्गज कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में ज्यादा ध्यान दे रही हैं। वो दिन अब दूर नहीं है जब सड़कों पर तेल वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ते देखा जाएगा। देश में इस वक्त कई स्टार्टअप कंपनियां ईवी स्कूटर, बाइक लॉन्च करने वाली हैं। ऐसे में अब देश में ही निर्मत एक इलेक्ट्रिक कार आने वाली है जिसकी कीमत बाकी इलेक्ट्रिक वाहनों के मुकाबले कम होगा और इसके साथ ही इसमें जबरदस्त रेंस भी मिलेगा।
आने वाले महीनों में कई इलेक्ट्रिक कारों सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आने वाली हैं। जिसमें SUV से लेकर थ्री-व्हीलर कार तक का नाम शामिल है।
Strom R3
भारत के साथ साथ स्ट्रोम आर3 दुनिया की भी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी बाकी ईवी कारों के मुकाबले कम होगा। इसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुफए होगी और इसमें दो लोगों को बैठने की जगह होगी। मात्र 4.5 लाख रुपये की कीमत के साथ यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे आप हैचबैक कारों की कीमत में खरीद सकेंगे। इस कार में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा और यह सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का रेंज देगी।
महिंद्रा eXUV30
देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा भी इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में ज्यादा ध्यान दे रही है। आने वाले दिनों में eXUV300 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है। इसे ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा चुका है। eXUV300 का कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार है। इस स्टाइलिश एसयूवी में जबरदस्त रेंज मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर तक जाएगी। यह काफी हद तक XUV300 जैसी ही रहेगी लेकिन इसमें कुछ बड़े अपडेट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
महिंद्रा eKUV100
महिंद्रा eXUV300 इलेक्ट्रिक कार के अलावा महिंद्रा अपनी एक और कार eKUV100 पेश करने वाली है जिसकी कीमत 8 से 9 लाख रुपये के बीच होगी और इसमें 15.9 किलोवाट का लिक्विड कूल मोटर मिलेगा जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क के साथ जेनरेट करता है। ये सिंगल चार्ज में 147 किलोमीटर तक का रेंज देगी और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जो 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।