Magh Month Upay: पंचांग के मुताबिक 7 जनवरी 2023 से माघ मास की शुरुआत हो गई जिसका समापन 05 फरवरी 2023 को होगा। व्रत और त्योहार के लिहाज से माघ का महीना बेहद खास माना जाता है। इस महीने में किये गए पूजा-पाठ और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मान्यताओं के मुताबिक माघ में किए धार्मिक कार्य से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। इस महीने तिल का दान करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है। माघ माह में तिल के किए गए कुछ उपाय कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं और इन्हें करने से घर में संपन्नता आती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
माघ महीने में करें तिल के ये उपाय
-माघ महीने में तिल का विशेष महत्व होता है। इस महीने में रोज तिल खाने और जल में तिल मिलाकर स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है।
-माघ महीने में गुड़, तिल और कंबल का दान बेहद फलदायी माना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने से हर तरह के रोग दूर होते हैं।
-माघ महीने के हर शनिवार के दिन काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करना चाहिए। इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
ये भी पढ़े:मकर संक्रांति से पहले पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत,जमकर मेहरबान होगी मां लक्ष्मी
-अगर आपके पास धन नहीं टिकता है या फिर धन की हानि होती है तो इसे रोकने के लिए मुठ्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उतारकर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे आर्थिक नुकसान नहीं होगा।
-हर शनिवार को दूध में काला तिल मिलाकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जप करते हुए इसे पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा वक्त जल्दी खत्म होता है।
– माघ महीने में हर दिन एक लोटे में शुद्ध जल और काले तिल डालकर इसे शिवलिंग पर चढाएं। इस दौरान ॐ नम: शिवाय मंत्र जाप करते रहें। इससे पुरानी चल रही बीमारियों से छुटकारा मिलता है।