देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra Motors) ने हाला ही में अपनी बेस्ट सेलिंक SUV कार Bolero Neo को लॉन्च किया था। लॉन्च के दौरान महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमतों की घोषणा तो कर दी गई थी लेकिन, इसके टॉप-स्पेक N10 (O) ट्रिम की कीमतों की घोषणा नहीं की गई थी जो अब इसके प्राइज का खुलासा हुआ है।
महिंद्रा ने जुलाई में बोलेरो नियो लॉन्च किया था और इसकी बुकिंह भी तब से ही शुरू हो गई थी। कंपनी ने हाल ही में दावा किया था कि घरेलू बाजार में लोगों को यह कार खूब पसंद आ रही है और एक महीने के अंदर में लोगों ने 5500से अधिक कारों की बुकिंग की है। बदा दें कि, महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमतों की घोषणा किए जाने के एक महीने से भी कम का समय है।
फीचर्स की बात करें तो टॉप-स्पेक बोलेरो नियो के दूसरे फीचर्स में 7-इंच का टचस्क्रीन हेड यूनिट, फ्रंट-सीट आर्मरेस्ट, पावर-ऑपरेटेड ओआरवीएम, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कई चीजें शामिल हैं।
बोलेरो नियो 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल में आती है और ये 3,750 rpm पर 100 bhp पावर और 1,750-2,2250 rpm पर 260 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और वर्तमान में, इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का कोई ऑप्शन नहीं है।
कीमत
बोलेरो नियो के कीमत की बात करें तो कंपनी ने N10 (o) ग्रेड 10.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। N10(O) ट्रिम N10 वेरिएंट पर ही बेस्ड है। N10 और N10 (O) ट्रिम्स की कीमत में 70,000 रुपए का अंतर है।