महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आप अपनी मच अवेटेड नई एसयूवी बोलेरो नियो (Bolero Neo) को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था जो अब जाकर खत्म हुआ है। इस एसयूवी को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाना था लेकिन कंपनी ने इसे पहले ही लॉन्च कर दिया। नई एसयूवी बोलेरो नियो चार वेरिएंट्स में घरेलू बाजार में धमाल मचाएगी। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…
एक्सटीरियर और इंटीरियर
महिन्द्रा बोलेरो नियो में फ्रेश लुक दिया गया है जो लैडर-फ्रेम चेचिस पर बेस्ड है। इसका रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम इसे सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से अलग करता है और इसे काफी आकर्षक लुक में पेश किया गया है। इसके हेडलाइट्स को री-प्रोफाइल किया गया है और यह ऊपर की ओर स्थित LED DRL के साथ यह और स्लीक दिखता है। इसमें नए फॉग लैम्प्स के साथ री-वर्क्ड फ्रंट बंपर दिया गया है। क्लैम-शेल बोनट, स्क्वायर-ऑफ, फ्लेयर व्हील आर्च और एक मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग दिया गया है। वहीं पीछे की ओर, बोलेरो नियो को 'Bolero' ब्रांडिंग के साथ एक नया एक्स-टाइप स्पेयर व्हील भी दिया गया है।
बोलेरो नियो (Bolero Neo) के इंटीरियर की बात करें तो इसमें, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) दिया गया है। इसके साथ इसमें टेक्सचर्ड इफेक्ट के साथ नया बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक नया टिल्ट-एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील और सेकेंड रो की सीटों के लिए आर्म रेस्ट भी दिया गया है।
फीचर्स
ब्लूटूथ 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड, माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फ्रंट आर्म रेस्ट, क्रूज कंट्रोल, इको मोड के साथ एयर कंडीशनिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s) दिए गए हैं। इसके साथ ही आपको इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्सिंग पार्किंग सेंसर और ऑप्शनल ISOFIX माउंट मिलेगा।
इंजन और कीमत
बोलेरो नियो (Bolero Neo) में 1.5 लीटर की कैपेसिटी वाला थ्री-सिलिंडर डीजल इंजन दिया है जो 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको Eco ड्राइविंग मोड भी मिलेगा। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में उतारा है और जिसकी शुरुआती कीमत 8.48 लाख है। N4 वेरिएंट की कीमत 8.48 लाख रुपये, N8 की 9.48 लाख रुपये और N10 वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। वहीं, कंपनी ने फिलहाल N10 (O) वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है।