Hindi News

indianarrative

Mahindra की इस 7-सीटर कार से उठा पर्दा- दमदार फीचर्स के साथ ऐसा होगा इंटीरियर- देखिए कीमत

इस मचअवेटेड 7-सीटर कार से उठा पर्दा- दमदार फीचर्स के साथ ऐसा होगा इंटीरियर

महिंद्रा की मचअवेटेड SUV कार XUV700 की कार प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसपर से अब पर्दा उठ चुका है। यह हम पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी ने इस कार में एक ऐसे खास फीचर का इस्तेमाल किया है जो अब तक किसी भी कार निर्माता कंपनियों ने नहीं किया है। XUV700 हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस एआई के साथ आने वाला भारत का पहला वाहन होगी। घरेलू बाजार में महिंद्रा की जबरदस्त पैठ है और उसकी ज्यादा सेल हुई कारों की लिस्ट में XUV कार भी शामिल है।

हालांकि, अभी तक XUV700 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ और माना जा रहा है कि, अगले कुछ हफ्तों में ये डिटेल भी सामने आ जाएगी। इस SUV में वर्टिकल स्लैट्स के साथ चौड़ी ग्रिल है। इसके दोनों ओर सी-शेप्ड ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स हैं। साइड क्लैडिंग और रूफ टेल्स ओवरऑल डिजाइन बेहद ही शानदार है। फ्लश-फिटेड दरवाज़े के हैंडल XUV700 को अधिक आधुनिक बनता हैं। इसमें रियर स्पोर्ट्स लार्ज टेल लाइट्स एलईडी सिग्नेचर के साथ और ग्रिल और बूट लिड पर महिंद्रा के नए ट्विन पीक्स लोगो को देखा जा सकता है।

ऐसे हैं इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और क्रोम एक्सेंट के इस्तेमाल से केबिन बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं। सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही सोनी 3D साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, केबिन एयर फिल्टर, एंबियंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गे हैं।

XUV700 में आपको चार ड्राइविंग मोड मिलेगा Zip, Zap, Zoom और Custom। इसके साथ ही इसकी एक और स्मार्ट विशेषता यह है कि बेहतर एंट्री के लिए आगे की सीट अपने आप पीछे हट जाती है। सेफ्टी की बात करें तो इसमें फ्रंट और साइड एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। XUV700 का मुकाबला Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector Plus से होगा।