घरेलू बाजार में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की जबरदस्त पकड़ है। महिंद्रा की एक से बढ़कर एक कारें भारतीय सड़कों पर धमाल मचा रही है। महिंद्रा की XUV लोगों की पसंदिदा SUV कारों में से एक है, और XUV700 को लेकर खबर है कि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है और 15 अगस्त के मौके पर यह कार भारतीय सड़कों पर धमाल मचाते हुए नजर आएगी।
दलरसल, कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नए प्रोडक्ट की शुरुआत के लिए काउंट डाउन शुरू कर दिया है और इसके XUV700 होने की अधिक संभावना है। सप्ताह भर चलने वाला काउंट डाउन इशारा करता है कि 15 अगस्त को XUV700 को लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में इस थ्री-रो एसयूवी के कई लीक और स्पाई शॉट्स सामने आए थे।
इसमें ग्राहकों को 6 और 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा। यह एक मोनोकॉक स्ट्रक्चर पर बेस्ड होगा जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ टॉप-स्पेक वेरिएंट में रिटेल किया जाएगा। इसके LED हेडलैंप क्लस्टर काफी शार्प हैं और इसमें C-शेप की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स इंटीग्रेटेड हैं। इसके साथ ही XUV700 में बड़े ग्रीनहाउस के साथ एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्मार्ट पॉप-आउट डोर्स हैंडल, व्हील आर्क और किनारों के साथ एक नोटेबल किंक मिलेगा।
XUV700 में रियर एंड में हॉरिजॉन्टल रैपराउंड एलईडी टेल लैंप्स और स्किड प्लेट को शार्क फिन एंटेना, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ भी देखा जा सकता है। इसमें दो बड़े लैंडस्केप-ओरिएंटेड स्क्रीन के साथ एक नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट मिलता है। एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए।
इंजन की बात करें तो इसमें 185 hp पावर जनरेट करने वाला 2.2-लीटर डीजल और 200 hp पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें पर्सनल सिक्योरिटी अलर्ट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अपनी कटेगरी में सबसे बड़ा सनरूफ, बॉडी-हगिंग सीट्स, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के अलावा कई और सुविधाओं से लौस होगी।