देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपने कई वाहनों पर काम कर रही है। जैसा की देश में तेल के दाम लगातार ऊचाईं पर है और आम जनता तेल वाहन के बदले कोई नया विकल्प की तलाश में है, तो ऐसे में कंपनियों ने CNG कारों और इलेक्ट्रिक वहानों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। मारुति भी अपने कई इलेक्ट्रिक वहान बना रही है लेकिन इससे पहले कंपनी अपने कई पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है और साथ ही अपने कई वाहनों को अपडेट भी कर रही है।
Also Read: Renault अपनी बेस्ट सेलिंग कारों पर दे रहा 1 लाख रुपए से भी ज्यादा की छूट
मारुति इन दिनों अपनी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक मारुति बलोने के नए लुक पर काम कर रही है। इसे कंपनी ने 2015 में लॉन्च किया था, तब से लेकर अब तक इसमें ज्यदा कुछ बदलाव देखने को मिला है। अब कंपनी इसमें एक बड़ा अपडेट लेकर आने वाली है, जिसकी तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। ग्राहकों को अब इस कार में केबिन से लेकर डिजाइन तक अपडेट मिलने वाला है।
खबरों की माने तो एक वीडियो सामने आया जिसमें इसका नया लुक काफी आक्शनक नजर आ रहा है। इस प्रीमियम हैचबैक के नए वर्जन में एक बड़ी ग्रिल और स्लिक हेडलैम्प के साथ फ्रंट को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इनमें एलईडी प्रोजेक्टर और शार्प दिखने वाले डे-टाइम रनिंग एलईडी दी गई हैं। मारुति सुजुकी बलेनो के कैबिन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, जैसा कि पिछले स्पाई शॉट्स में देखा गया है, नए वर्जन के डैशबोर्ड को एक नए लेआउट से बदल दिया जाएगा। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक TFT डिस्प्ले, एक नया फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया लोअर सेंटर कंसोल दिया जाएगा।
Also Read: भारत में जमकर बिक रही ये पॉपुलर SUV कार- मारूति-टाटा भी जिसके सामने हैं फेल!
बलेनो के अपकमिंग नए वर्जन के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर्स का चार-सिलेंडर नेचुरली रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 90 पीएस की पावर जनरेट कर सकेगा और 113 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकेगा। इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी यूनिट को शामिल कर सकती है।