Hindi News

indianarrative

Car लेनी की सोच रहे है तो तुरंत पढ़ें ये खबर, शानदार लुक और दमदार फीचर्स ये लैस है टॉप 5 ऑटोमैटिक गाड़ियां, कीमत 10 लाख से कम

photo courtesy google

देश में ऑटोमैटिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऑटोमैटिक कार न सिर्फ चलाने में आरामदायक होती है बल्कि शानदार माइलेज भी देती है।  ऑटोमैटिक कार के दिवानों के लिए खुशखबरी है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली छोटी कारें अब कम कीमत और कई गियरबॉक्स जैसी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। खासतौर से भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तकनीकों में ट्रेडीशनल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ऑटोमेटेड-मैनुअल ट्रांसमिशन, कंटीन्युअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन, डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स शामिल है। चलिए आज हम आपको ऐसी ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताएंगे, जो फीचर्स में मजबूत और बजट में आपके बिल्कुल फिट है।

मारुति सुजुकी बलेनो/ टोयोटा ग्लैंजा– मारुति की बलेनो और टोयोटा की ग्लैंजा फीचर-लोडेड, किफायती और भरोसेमंद हैचबैक ऑप्शन है। मारुति बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। बलेनो और ग्लैंजा दोनों में सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है, जो एक स्मूथ और आरामदेह ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। सीवीटी ट्रांसमिशन वाली मारुति बलेनो की कीमत 7.91 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये और ग्लैंजा की कीमत 8.54 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये तक है।

होंडा अमेज– होंडा अमेज बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी के साथ ही ग्राहकों को पर्याप्त स्पेस और आरामदायक अनुभव प्रदान करती है। यह कार सीवीटी में पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है। होंडा अमेज़ भारत की पहली और एकमात्र डीजल-सीवीटी कार है। होंडा की इस सेडान कार को लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ होंडा अमेज की कीमत 7.93 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है।

हुंडई वेन्यू– हुंडई वेन्यू एक पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो अपने आकर्षक लुक्स, फीचर्स और किफायती दाम में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एसयूवी के टर्बो वर्जन में 118 बीएचपी का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। यह इंजन गियरबॉक्स रिफाइंड, स्मूथ और पावरफुल है। वेन्यू 1.0 लीटर टर्बो डीसीटी की कीमत 9.78 लाख रुपये है।

निसान मैगनाइट/ रेनॉल्ट काइगर- रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी इंजन से लेकर ट्रांसमिशन तक एक जैसी हैं। मैग्नाइट सीवीटी तीन वेरिएंट्स- XL, XV और XV प्रीमियम में उपलब्ध है। जबकि काइगर को एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी के साथ दो वेरिएंट्स- RXT और RXZ में पेश किया गया है। मैग्नाइट सीवीटी की कीमत 8.39 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये तक और काइगर सीवीटी की कीमत 8.60 लाख रुपये – 9.75 लाख रुपये तक है।

फॉक्सवैगन पोलो- भारत में फॉक्सवैगन के पॉप्युलर मॉडल, पोलो को 2020 में तीन-सिलेंडर 1.0 टीएसआई इंजन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर में बदल दिया गया था। 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर स्मूथ शिफ्टिंग प्रदान करता है और इसे पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। इसके अलावा, पोलो की पहचान रहा सॉलिड राइड-एंड-हैंडलिंग पैकेज नई 1.0 टीएसआई एटी को एक शानदार विकल्प के रूप में पेश करता है। टॉर्क कनवर्टर के साथ पोलो की कीमत 9.59 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है।