Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki पर आया लोगों का दिल, इस मॉडल की सबसे ज्यादा हो रही डिमांड

photo courtesy google

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऑटो सेक्टर में धूम मचा रही है। बिक्री के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी द्वारा डारी किए गए बिक्री के आंकड़े में मारुति सुजुकी ने पिछले साल जुलाई माह की तुलना में इस साल जुलाई में ज्यादा बिक्री की है। इस जुलाई में कंपनी ने 1,62,462 यूनिट कारों की बेच डाला है। ये आंकड़ा बीते साल जुलाई में 1,08,064 यूनिट कार था। इस साल जुलाई में मारुति ने मिनी और सब-कॉम्पैक्ट वाहनों की 1,15,503 यूनिट्स का उत्पादन किया था।

इनमें मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो, सेलेरियो और अन्य ओईएम मॉडल शामिल हैं। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में कंपनी की मारुति सुजुकी सियाज एक मजबूत मॉडल है और कंपनी ने बीते माह इस कार की 2,311 यूनिट्स का उत्पादन किया है। वहीं युटिलिटी व्हीकल्स की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में मारुति ईको, अर्टिगा, एक्सएल6, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और जिप्सी शामिल हैं। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 79 फीसदी की बढ़ोत्तरी हासिल की है।

आपको बता दें कि इस सेगमेंट में कंपनी ने कुल 27,838 यूनिट्स वाहनों का उत्पादन किया है। इस महीने कुल पैसेंजर व्हीकल के उत्पादन की संख्या 1,67,825 यूनिट्स रही है। वहीं मारुति सुजुकी के कमर्शियल वाहनों की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी के उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के लाइट कमर्शियल व्हीकल में सिर्फ एक उत्पाद मारुति सुजुकी सुपर कैरी शामिल है। जुलाई में कंपनी ने इस लाइट कमर्शियल व्हीकल की 2,894 यूनिट्स का उत्पादन किया है।