भारतीय बाजार इतनी बड़ी है कि यहां सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है। अब वहान मार्केट को ही ले लें तो जब भी कोई कंपनी अपनी वाहन लॉन्च करती है तो उसकी नजर खासकर भारतीय वाहन मार्केट पर ज्यादा रहती है। भारतीय वाहन मार्केट में न जाने कितनी कंपनियों की रिढ़ की हड्डी है। मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, होंडा, स्कोडा, निशान, एमजी मोटर्स, किआ के अलावा भी कई कंपनियों भारतीय बाजार पर ज्यादा निर्भर रहती हैं। इस वक्त मारुती अपनी एक कार लाने जा रही है जिसकी अनऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
दरअसल, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नेक्स्ट जनरेशन की एस-क्रॉस (2022 Maruti S-Cross) को इस साल अप्रैल या मई तक भारत में लॉन्च कर सकती है। खबरों की माने तो, कुछ डीलरशिप्स अपकमिंग एसयूवी की अनऑफिशियल प्री-बुकिंग भी शुरू कर दिए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर, K-Series, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है।
खबरों की माने तो, मारुति सुजुकी ट्रांसमिशन को नई 6-स्पीड यूनिट में अपग्रेड करेगी जो ग्लोबल-स्पेक एस-क्रॉस पर शुरू हुई थी। इंटरनेशनल बाजार में, S-Cross को 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। कंपनी अपनी इस कार को बूस्टर जेट कहती है। ये कार मैक्सिमम 127 bhp की पावर और 235 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है।
सुजुकी ने हाइब्रिड सिस्टम को भी 12V से 48V में अपग्रेड किया है। यह ब्रेक रीजनरेशन और इनएक्टिव इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स को सक्षम बनाता है। ये सभी फीचर्स फ्यूल बचाने और एमिशन को कम करने में मदद करती हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी इस नई कार में Suzuki AllGrip AWD सिस्टम दिया है। फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें, कंपनी 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देगी। 360-डिग्री कैमरे में वाहन का ऊपर से नीचे का विजुअल होता है जो ड्राइवर को तंग जगहों में कार पार्क करने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। दूसरे फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए पुश-बटन, कीलेस एंट्री आदि शामिल हैं।