तेल की कीमतों में भारी वृद्धि आ चुकी है। सरकार के दो बार कम करने के बाद भी कई जगहों पर तेल अब भी 100 से भी ज्यादा प्रति लीटर बीक रहा है। ऐसे में अब लोग वाहन लेते समय या तो दूसरा विकल्प ढूंढ रहे हैं या फिर जो कार ज्यादा माइलेज दे उसे चुन रहे हैं। अब जहां माइलेज की बात आती है तो वहां पर मारुति सुजुकी का नाम आता है। कंपनी की एक ऐसी कार है जो सबसे ज्यादा माइलेद देने का दावा करती है। एक बार टैंक फुल कराने पर 800 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक जाएगी।
मारुति सुजुकी की सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) एक लीटर पेट्रोल में 26.68km का माइलेज देती है। वहीं, इसका CNG वैरिएंट तो 35.60km/kg का माइलेज दे रही है। यानी इसके CNG वैरिएंट का माइलेज भी सबसे ज्यादा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपए है। इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। अगर आप इसका टैंक फुल करवाते हैं तो 26.68km/l के हिसाब से आप 853Km का सफर तय कर पाएंगे। दिल्ली से उदयपुर करीब 733km, दिल्ली से प्रयागराज करीब 742km, दिल्ली से श्रीनगर करीब 794km की दूरी भी एक बार फुल टैंक कराकर कर पाएंगे।
इसके एक्सीरियर की बात करें तो इसमें नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलेगा। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर भी नया है। इसमें कुछ एलिमेंट एस-प्रेसो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग दिखता है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है। इसके साथ ही इंटीरियर में कंपनी ने कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सीट और अपहोल्स्ट्री मेटेरियल बेसिक है।