Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki की ये 10 कारें इंडिया की सड़कों पर मचाएंगी धमाल, इन वाहन कंपनियों का हो जाएगा बुरा हाल

इंडिया में आने वाली है मारुति सुजुकी की ये 10 कारें

भारत की सड़कों पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों का अपना अलग ही दबदबा है। कंपनी की कई कारें बेस्ट सेलिंग कार में से एक हैं। इंडियन मार्केट में इस कंपनी अपनी एक अलग ही पहचान है। आने वाले दिनों में कंपनी अपनी कई कारों को लॉन्च करने वाली है। खबरों की माने तो मारुति इंडिया में अपनी 10 कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

नेक्स्ट-जेनरेशन सेलेरियो

मारुति सुजुकी जनरेशन चेंज के रूप में सेलेरियो हैचबैक को एक बड़ा अपडेट देने की योजना बना रही है। नेक्स्ट-जेनरेशन सेलेरियो इस साल दिलावी के मौके पर लॉन्च हो सकती है।

अपडेटेड मारुति XL6

मारुति अपनी अपडेटेड मारुति XL6 भी लाने की तैयारी में है। इसमें बाहरी स्टाइल में कुछ बदलाव, कई और फीचर्स के साथ डीजल इंजन विकल्प के होने की उम्मीद है।

मारुति डिजायर सीएनजी

देश में इस वक्त तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहन और CNG वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। मारुति भी अब अपनी ज्यादा बिकने वाली कार डियाजर में सीएनजी वेरिएंट पेश करने वाली है।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट

कंपनी बलेनो हैचबैक को अगले साल एक मामूली फेसलिफ्ट के रूप में लॉन्च कर सकती है।

न्यू-जेन मारुति ऑल्टो

मारुति ऑल्टो भी जल्द ही भारतीय बाजार में नए बदलाव के साथ देखने को मिल सकती है। नई जनरेशन की ऑल्टो को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर स्विच करने का अनुमान है और मौजूदा मॉडल की तुलना में डायमेंशन में बड़ा होने की संभावना है।

नई जनरेशन की मारुति विटारा ब्रेज़ा

मारुति विटारा ब्रेजा के अगली जनरेशन के वेरिएंट पर भी काम कर रही है। खबर है कि कई बदलाव के साथ इस कार को भी जल्द पेश किया जाएगा इसके साथ ही इसमें ग्राहकों को सनरूफ भी मिल सकता है।

अपकमिंग क्रेटा एसयूवी

मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के खिलाफ मुकाबला करने के लिए एक नई मिड-साइज की एसयूवी डेवलप कर रहे हैं।

मारुति स्विफ्ट सीएनजी

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली वाहनों में से मारुति स्विफ्ट का भी नाम शामिल है। कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट के लाने की तैयारी कर रही है।

मारुति विटारा ब्रेज़ा सीएनजी

मारुति सुजुकी अपनी कई कारों के सीएनजी वेरिएंट पर काम कर रही है। इसमें विटारा ब्रेज़ा भी शामिल है।

मारुति जिम्नी

इन सब कारों के अलावां कंपनी भारतीय बाजार के लिए जिम्नी के 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है। यह कार इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरुआति हाफ में लॉन्च हो सकती है।