दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की भारतीय बाजारों में अपनी एक अलग ही पहचान है। कंपनी की कोई भी गाड़ी हो ग्राहकों में इसकी जबरदस्त क्रेज रहती है। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए कई वाहनों की कीमतों में बढ़तरी की है। कंपनी ने कहा है कि, सेलेरियो को छोड़कर अपने सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 1.9प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
कंपनी ने कहा है कि, उसने विभिन्न इनपुट लागतों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। यह कंपनी द्वारा एक ही साल में तीसरी बार कीमत बढ़ाई जा रही है। सबसे पहले इस साल जनवरी और दूसरी बार अप्रैल में लगभग 3.5प्रतिशत का इजाफा किया था। अब एक बार फिर से कंपनी ने कीमत बढ़ा दी है जो ग्राहकों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है
फिलहाल कंपनी एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो से लेकर S-CROSS तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत क्रमशः 2.99लाख और 12.39 (एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली) लाख के बीच है। कंपनी ने पिछले ही महीने कहा था कि कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी इसलिए है क्योंकि, कमोडिटी की कीमतों में ते बढ़ोतरी के बीच वो अपनी प्रोफिटबिलिटी को बचानी चाहती है।
MSI के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा था कि कंपनी के पास उच्च कमोडिटी लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए कीमतों में वृद्धि के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा था कि स्टील की कीमतें पिछले साल के 38 प्रति किलोग्राम से इस साल मई-जून में 65 प्रति किलोग्राम हो गई हैं।