Hindi News

indianarrative

Maruti की Dzire और Swift के क्यों दीवाने हो रहे हैं लोग, फीचर्स और कीमत ही नहीं ये भी है एक खास वजह, देखें रिपोर्ट

Maruti Suzuki स्विफ्ट और डिजायर के CNG मॉडल्स को लेकर बड़ा खुलासा

देश में इस वक्त CNG कारों और इलेक्ट्रिक कारों की भारी डिमांड है, जिसे देखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि अपनी CNG कारों और इलेक्ट्रिक कारों की प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान दे रही है। हाल ही में खबर आई थी कंपनी जल्द ही डिजायर और स्विफ्ट की CNG वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। अब इन दोनों कारों के फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

मारुति सुजुकी की डिजायर और स्विफ्ट को हाल ही में टेस्ट के दौरान सड़कों पर देखा गया है। अब दोनों गाड़ियों के इंजन पावर आउटपुर ऑनलाइन लीक हो गया है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर car.spyshots ने तस्वीर शेयर की है। दोनों गाड़ियों में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो अधिकतम 81bhp की पॉवर और 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। सीएनजी पर चलने के दौरान पावर आउटपुट घटकर 70bhp और टॉर्क आउटपुट 95Nm हो जाएगा। नया इंजन 89bhp की अधिकतम पॉवर पैदा करता है जबकि टॉर्क आउटपुट 113Nm पर रहता है।

बता दें कि भारतीय बाजार में सबसे अधिक ईंधन कुशल वाहनों में से स्विफ्ट और डिजायर एक हैं। स्विफ्ट सीएनजी का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस सीएनजी से होगा। वहीं, डिजायर सीएनजी का मुकाबला हुंडई ऑरा सीएनजी से होगा। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी अपनी टियागो और टिगोर के CNG वेरिएंट की टेस्ट कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों कारें भी मार्केट में लॉन्च की जाएंगी।