घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की कारों का जबरदस्त दबदबा है, कंपनी की कई कारें बेस्ट सेलिंग का खिताब जीतते आई हैं। लेकिन देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जब से अपने प्रोडक्शन में दमदार कारें बनानी शुरू की है तब से भारतीय बाजार में इस देशी कंपनी के भी कारों का दबदबा लगातार बढ़ते जा रहा है। अब कंपनी अपनी एक बेस्ट सेलिंग कार की नेक्स्ट जनरेशन वर्जन लाने जा रही है जो इस महीने लॉन्च होगी।
दरअसल, साल 2017 में सुजुकी ने स्विफ्ट की करेंट जनरेशन को लॉन्च किया और फिर इसे 2018 में भारत में लॉन्च किया। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक है। सुजुकी पहले से ही स्विफ्ट की चौथी जनरेशन पर काम कर रही है। 2022 के मध्य में इसका खुलासा होने की उम्मीद है। स्विफ्ट की नई जनरेशन में अलग डिजाइन होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
स्विफ्ट को काफी ज्यादा रिफाइन बनाया जाएगा, कंपनी इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे एमिशन में कमी आएगी। वर्तमान में, यह 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डुअलजेट पेट्रोल इंजन है जो 90PS की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति सुजुकी मैनुअल गियरबॉक्स में 23.20 किमी/लीटर और एएमटी वेरिएंट में 23.76 किमी/लीटर की माइलेज मिलता है।
इसके साथ ही सुजुकी स्विफ्ट का हॉट हैटबैक वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, भारत से पहले यह इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च होगी। माना जा रहा है कि, यह 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेंगे।